नमस्कार दोस्तों, आज 22 दिसंबर गुरुवार को भारत और बांग्लादेश टीम के बीच टेस्ट मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच आज कितने बजे शुरू होगा (India Bangladesh ka match aaj kitne baje shuru hoga) –
इंडिया बांग्लादेश का मैच आज कितने बजे शुरू होगा (India Bangladesh ka match aaj kitne baje shuru hoga)
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का मैच आज सुबह 9 बजे शुरू होगा, यह इस वनडे श्रृंखला का पहला वनडे मैच हैं.
समय | सुबह 9 बजे |
दिन | 22 दिसंबर, गुरुवार |
मैदान | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका |
इस मैच को आप टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर देख सकते हैं.
वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
यह मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.
इस टेस्ट सीरिज में 2 मैच खेले जाएंगे.
भारत vs बांग्लादेश टेस्ट रिकॉर्ड –
कुल टेस्ट मैच | 12 |
भारत की जीत | 10 |
बांग्लादेश की जीत | 0 |
ड्रा | 2 |
भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 मैच खेले गए हैं.
जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 2 मैच ड्रा हो गया था.
भारत vs बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला कुल मैच –
तारीख | मैदान | समय |
14-18 दिसंबर | जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम | सुबह 9 बजे |
22-26 दिसंबर | शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका | सुबह 9 बजे |
भारत बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में होगा.
दूसरा वनडे मैच 22 दिसंबर को शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा.
दोनों मैच सुबह 9 बजे से ही शुरू होंगे.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत और बांग्लादेश का आज का मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा, यह मैच जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में खेला जाएगा, इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और ऑनलाइन मोबाइल में जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर होगा.
भारत बांग्लादेश का मैच सुबह 9 बजे से है, यह इस श्रृंखला का आखिरी वनडे मैच हैं, इससे पहले हुए 2 वनडे मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली थी, वहीँ अब तीसरे वनडे मैच को भारतीय टीम को जीतना ही होगा. भारत और बांग्लादेश का आज का मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बांग्लादेश का मैच कितने बजे से है?
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।