इंडिया बांग्लादेश का मैच कितने बजे शुरू होगा

नमस्कार दोस्तों, आज 10 दिसंबर शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया बांग्लादेश का मैच कितने बजे शुरू होगा – 

इंडिया बांग्लादेश का मैच कितने बजे शुरू होगा

इंडिया बांग्लादेश का मैच कितने बजे शुरू होगा

इंडिया बांग्लादेश का मैच सुबह 11:30 बजे शुरू होगा, यह इस श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच हैं. 

समय  सुबह 11:30 बजे
तारीख 10 दिसंबर, शनिवार
मैदान चटगाव

इस मैच का सीधा प्रसारण जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम क्रिकेट मैदान से होगा.

यह मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 हिंदी टीवी चैनल पर और ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर आएगा.

भारतीय टीम बहुत लंबे समय बाद बांग्लादेश का दौरा करेंगी.

इंडिया vs बांग्लादेश के बीच कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 38
भारत की जीत  30
बांग्लादेश की जीत 7
बेनतीजा  1

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 38 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत को 30 मैचों में और बांग्लादेश को 7 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 समय सारणी – 

तारीख समय  मैदान
4 दिसंबर सुबह 11:30 बजे शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका
7 दिसंबर सुबह 11:30 बजे शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका
10 दिसंबर सुबह 11:30 बजे  जहूर अहमद स्टेडियम, चटगाव

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में पहला मैच 4 दिसंबर को हैं.

दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को हैं.

सभी मैच दोपहर 11:30 बजे से शुरू होंगे.

सवाल-जवाब (FAQ) –  

भारत वर्सेस बांग्लादेश का वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत वर्सेस बांग्लादेश का मैच कितने बजे शुरू होगा?

इसे भी पढ़े –  

आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

इंडिया vs बांग्लादेश के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 11
भारत की जीत  10
बांग्लादेश की जीत 1

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 में कुल 11 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत को 10 मैचों में और बांग्लादेश को 1 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

इंडिया vs बांग्लादेश के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल मैच – 

कुल T20 मैच 3
भारत की जीत  3
बांग्लादेश की जीत 0

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल 3 मैच हो चुके हैं, जिसमें तीनों में भारत को जीत मिली हैं.