इंडिया बांग्लादेश का मैच रिजल्ट | India Bangladesh ka match result

नमस्कार दोस्तों, आज 10 दिसंबर को बुधवार के दिन भारत और बांग्लादेश टीम के बीच वनडे मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं इंडिया बांग्लादेश का मैच रिजल्ट के बारें में (India Bangladesh ka match result) – 

इंडिया बांग्लादेश का मैच रिजल्ट (India Bangladesh ka match result)

India Bangladesh ka match result

इंडिया बांग्लादेश का मैच भारतीय टीम ने 227 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी वनडे मैच था.

विजेता  भारत, 227 रनों से
भारत का स्कोर 409/8
बांग्लादेश का स्कोर 182/10

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 8 विकेट पर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 182 रन ही बनाकर आलआउट हो गई.

इस तरह से बांग्लादेश ने वनडे श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया हैं.

आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • ईशान किशन
  • रन – 210

इस वनडे मैच में मैन ऑफ द मैन तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन को मिला, ईशान किशन ने सिर्फ 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 210 रन बनाए.

भारतीय टीम का टेस्ट मैच – 

तारीख  14 दिसंबर, बुधवार
समय  सुबह 9 बजे
मैदान  चटग्राम

भारत बांग्लादेश का अगला मैच 14 दिसंबर को बुधवार के दिन होगा, यह पहला टेस्ट मैच हैं.

यह मैच सुबह 11:30 बजे जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में खेला जाएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत और बांग्लादेश का मैच का रिजल्ट क्या हुवा?

भारत और बांग्लादेश मैच बांग्लादेश टीम ने 5 रनों से जीत लिया हैं, इस मैच को सुबह 11:30 बजे ढाका के मैदान में खेला गया, इस वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, यह वनडे श्रृंखला 10 दिसंबर तक चलेंगी.

इंडिया और बांग्लादेश में कौन जीता?

इंडिया और बांग्लादेश का मैच बांग्लादेश ने 5 रनों से जीता हैं, भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के दौरे पर हैं, इस दौरे में 1 वनडे और 1 टेस्ट श्रृंखला होगी, जों 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेंगी.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

अगर आर्टिकल आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.