इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टॉस कौन जीता | India Bangladesh toss kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आज 22 दिसंबर गुरुवार को भारत और बांग्लादेश टीम के बीच टेस्ट मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टॉस कौन जीता (India Bangladesh toss kon jeeta) – 

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टॉस कौन जीता (India Bangladesh toss kon jeeta)

India Bangladesh toss kon jeeta

  • टॉस विजेता – बांग्लादेश
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस बांग्लादेश टीम ने जीत लिया हैं, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं. 

यह मैच सोनी टेन 3 चैनल पर, जिओ टीवी और सोनी लिव एप्प पर दिखाया जाएगा.

तीसरा मैच का समय, मैदान, चैनल – 

समय सुबह 9 बजे
दिन 22 दिसंबर
मैदान शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका
चैनल  सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 
ऑनलाइन जिओ टीवी, सोनी लिव

इंडिया बांग्लादेश का मैच सुबह 11:30 बजे से हैं, यह इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच हैं.

यह मैच टीवी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर आएगा.

वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन सोनी लिव एप पर आएगा.

यह मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हैं.

इस वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच होंगे, उसके बाद 1 टेस्ट श्रृंखला भी हैं.

सोनी टेन 3 चैनल नंबर – 

टाटा स्काई 476
एयरटेल डिजिटल टीवी 289
डिश टीवी 615
विडियोकॉन D2H 415

टाटा स्काई में सोनी टेन 3 चैनल 476 नंबर पर और एयरटेल डिजिटल में 289 नंबर पर चलेगा हैं. 

वहीँ डिश टीवी में सोनी टेन 3 चैनल 615 नंबर पर और विडियोकॉन D2H में सोनी टेन 3 चैनल 415 नंबर पर चलेगा.

सोनी टेन 3 HD चैनल नंबर – 

टाटा स्काई 475
एयरटेल डिजिटल टीवी 290
डिश टीवी 614
विडियोकॉन D2H 926

टाटा स्काई में सोनी टेन 3 HD 475 नंबर पर और एयरटेल डिजिटल टीवी में सोनी टेन 3 HD चैनल का नंबर 290 हैं. 

डिश टीवी में सोनी टेन 3 HD चैनल क्रमांक 614 और विडियोकॉन D2H में सोनी टेन 3 HD चैनल 926 नंबर पर आता हैं. 

भारत वर्सेस बांग्लादेश मैच कितने बजे है?

भारत वर्सेस बांग्लादेश का मैच सुबह 9 बजे है, यह मैच सोनी टेन 3 चैनल पर आ रहा हैं, वहीँ यह मैच ऑनलाइन जिओ टीवी और सोनी लिव एप पर आ रहा है, यह मैच जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम में हो रहा है, इस श्रृंखला में कुल 3 वनडे मैच हैं.

भारत बनाम बांग्लादेश का मैच किस मैदान में है?

भारत बनाम बांग्लादेश का मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में हो रहा हैं, यह मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा, वहीँ यह मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल पर और मोबाइल में जिओ टीवी और सोनी लिव में आएगा, इस श्रृंखला में सभी मैच प्रसारण सुबह 9 बजे से ही होगा, यह मैच जहूर अहमद स्टेडियम, चटग्राम से होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

इंडिया vs बांग्लादेश का मैच बांग्लादेश ने 5 रनों से जीता हैं, यह इस श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच था.

विजेता  बांग्लादेश, 5 रनों से
बांग्लादेश का स्कोर 271/7
भारत का स्कोर 266/9

इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 271 रन बनाए.

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाए. 

इस तरह से बांग्लादेश इस वनडे श्रृंखला को 2-0 से जीत चुकी हैं.

आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • मेहदी हसन मिराज
  • रन – 100

इस पहले वनडे मैच में मैन ऑफ द मैन मेहदी हसन मिराज को मिला, मेहदी ने 83 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 100 रन बनाए.