नमस्कार दोस्तों, आज भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच हैं, तो चलिए जानते हैं आज इंडिया और इंग्लैंड का कौन सा टी-20 मैच हैं –
इंडिया इंग्लैंड t20 मैच आज का
आज इंडिया और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच हैं.
तारीख | 10 नवंबर, गुरुवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | एडिलेड |
यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जों एडिलेड में खेला जाएगा.
यह दूसरा सेमीफाइनल मैच हैं.
इंडिया और इंग्लैंड टीम के बीच कुल T20 मैच –
कुल टी-20 मैच | 22 |
इंडिया की जीत | 12 |
इंग्लैंड की जीत | 10 |
भारत और इंग्लैंड टीम के बीच T20 में कुल 22 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत को 12 मैचों में में जीत मिली हैं, वहीँ 10 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली हैं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम की जीत –
मैच | विजेता |
पहला मैच – 7 जुलाई | भारत |
दूसरा मैच – 9 जुलाई | भारत |
तीसरा मैच – 10 जुलाई | ??? |
भारतीय टीम इस 3 टी-20 मैचों को श्रृंखला को 2 – 0 से जीत चुकी हैं, तीसरा मैच आज 10 जुलाई को होगा.