इंडिया न्यूजीलैंड t20 मैच हाईलाइट 2023

नमस्कार दोस्तों, आज 22 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच T20 मैच खेला जा चूका हैं, तो चलिए देखते हैं, इंडिया न्यूजीलैंड t20 मैच हाईलाइट के बारें में (India New Zealand T20 match highlights) – 

इंडिया न्यूजीलैंड t20 मैच हाईलाइट (India New Zealand T20 match highlights)

इंडिया न्यूजीलैंड t20 मैच हाईलाइट

इंडिया न्यूजीलैंड का दूसरा T20 मैच टाई हो गया हैं, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इस मैच को टाई करार दिया गया.

विजेता  मैच टाई, डकवर्थ लुईस
न्यूजीलैंड का स्कोर 160/10
भारत का स्कोर 75/4

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 160 रनों का पेवेलियन लौट गए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए और बारिश शुरू हो गया.

जिससे डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच को टाई करार दिया गया.

इस तरह से भारतीय टीम ने इस T20 श्रृंखला को 1-0 से जीत लिया.

मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • मोहम्मद सिराज

इस मैच में मैन ऑफ द मैन बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मिला, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए.

T20 श्रृंखला में मैन ऑफ़ द सीरिज – 

  • सूर्यकुमार यादव

इस T20 श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार यादव ने 2 पारियों में 124 रन बनाए हैं. 

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच कौन जीता?

भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच टाई हो गया हैं, इस मैच को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम की वजह से मैच को टाई करार दिया गया हैं, भारत न्यूजीलैंड का वनडे श्रृंखला 25 नवंबर से शुरू होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

पुराने मैच – 

T20 वर्ल्डकप 2022 फाइनल मैच – 

तारीख  टीम  मैदान  समय 
13 नवंबर इंग्लैंड vs पाकिस्तान मेलबोर्न  दोपहर 1:30 बजे 

T20 वर्ल्डकप 2022 में 13 नवंबर रविवार के दिन इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम के बीच फाइनल मैच होगा.

9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

वहीँ 10 नवंबर को इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया हैं.