नमस्कार दोस्तों, इंडिया वर्सेस आयरलैंड के बीच तीसरा T20 मैच 23 अगस्त बुधवार को खेला जायेगा, तो चलिये जानते हैं कि इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे –
इंडिया आयरलैंड T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा –
भारतीय टीम के खिलाड़ी –
- ऋतुराज गायकवाड
- यशस्वी जैसवाल
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- तिलक वर्मा
- रिंकू सिंह
- शिवम दुबे
- वशिंगटन सुन्दर
- प्रसिद्ध कृष्णा
- अर्शदीप सिंह
- जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
- रवि बिश्नोई
आयरलैंड टीम खिलाड़ी –
- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान)
- आंद्रे बलबर्नी
- लोर्कन टकर (विकेटकीपर)
- हैरी टेक्टर
- कर्टिस कैम्फर
- जॉर्ज डोक्रेल
- मार्क अदैर
- बैरी मैकार्थी
- क्रेग यंग
- जोशुवा लिटिल
- बेंजामिन वाइट
भारत-आयरलैंड आज का T20 मैच –
तीसरा T20 | इंडिया vs आयरलैंड |
तारीख | 23 अगस्त, बुधवार |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | द विलेज, डबलिन |
इंडिया वर्सेस आयरलैंड तीसरा T20 मैच बुधवार के दिन शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.
यह मैच इस T20 श्रृंखला का आखिरी मैच रहेगा.
जिसे आयरलैंड के डबलिन शहर के द विलेज क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
भारतीय टीम इस समय सीरिज के दो मैच जीतकर 2-0 से आगे चल रही हैं.
इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 मैच रिकार्ड –
कुल T20 मैच | 07 |
इंडिया जीता | 07 |
आयरलैंड जीता | 00 |
इंडिया और आयरलैंड के बीच T20 श्रृंखला में अबतक कुल 7 मैच खेले जा चूके हैं जिसमे से सभी 7 मैच इंडियन टीम ने जीते हैं.
वही दोनों टीमो के बीच अगला T20 मैच 23 अगस्त बुधवार के दिन खेला जायेगा.
इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 मैच का चैनल –
यह T20 मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर दिखाया जाएगा.
चैनल | स्पोर्ट्स 18 |
ऑनलाइन/ मोबाइल | जिओ सिनेमा ऐप |
इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 श्रृंखला का टीवी प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल में होगा.
वही इस T20 श्रृंखला को ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख पाएंगे.
T20 श्रृंखला को जिओ सिनेमा ऐप में देखने के लिए दर्शको को अलग से कोई रिचार्ज प्लान लेने की आवश्यकता नही हैं.
जिओ सिनेमा ऐप को इनस्टॉल कर दर्शक फ्री में इस श्रृंखला के सभी मैच देख सकते हैं.
भारत vs आयरलैंड T20 श्रृंखला –
इंडिया vs आयरलैंड | कुल 3 मैच | मैदान |
तीसरा T20 मैच | 23 अगस्त (बुधवार) | डबलिन |
इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 सीरिज में कुल 3 मैच खेले जायेंगे.
जिसमे पहला T20 मैच जिसे 18 अगस्त शुक्रवार को खेला गया, इस मैच को इन्डियन टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 2 रनों से जीता हैं.
दूसरा T20 मैच 20 अगस्त रविवार को खेला गया और इसमें भी भारतीय टीम ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.
तीसरा और इस श्रृंखला का अंतिम T20 मैच 23 अगस्त बुधवार के दिन खेला जायेगा.
इस T20 श्रृंखला का आखिरी मैच भी डबलिन के द विलेज क्रिकेट मैदान में ही खेला जायेगा.
T20 श्रृंखला के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत बनाम आयरलैंड महिला टीम का मैच सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ मैदान साउथ अफ्रीका में हो रहा हैं, यह महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में भारत का चौथा लीग मैच हैं, यह मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देख सकते हैं.
भारत बनाम आयरलैंड महिला टीम का मैच शाम 6:30 बजे से हैं, इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर होगा, वहीँ ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर होगा, महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम 4 लीग मैच खेलेंगी. भारत बनाम आयरलैंड महिला टीम का मैच किस मैदान में हो रहा हैं?
भारत-आयरलैंड महिला टीम का मैच कितने बजे है?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।