इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 मैच कौन जीता महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 | India Ireland T20 match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में आज 20 फरवरी सोमवार के दिन भारतीय और आयरलैंड महिला टीम के बीच शानदार T20 मैच है, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 मैच कौन जीता (India Ireland T20 match kon jeeta) – 

इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 मैच कौन जीता (India Ireland T20 match kon jeeta)

  • विजेता – भारत
  • अंतर – 5 रनो से 

 इंडिया आयरलैंड मैच को भारतीय ने 5 रनो से जीत लिया हैं।

भारतीय ने पहले बल्लेबाजी किया और 6 विकेट खोकर 155 रनो का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में आयरलैंड टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश शुरू हो गया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 5 रनो से विजेता घोषित कर दिया गया।

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा

भारत vs आयरलैंड आज का T20 मैच – 

भारत और आयरलैंड का T20 मैच 20 फरवरी को सोमवार को है.

मैच 20 फरवरी, सोमवार
समय शाम 6:30 बजे
मैदान सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

यह T20 मैच शाम 6:30 बजे चालू होगा, जो सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में 2 मैच जीतकर भारतीय टीम ग्रुप-B के पॉइंट टेबल में दुसरे स्थान पर हैं.

भारत vs आयरलैंड महिला टीम कुल T20 मैच – 

कुल टी-20 मैच 1
इंडिया की जीत  1
इंग्लैंड की जीत  0

भारत और आयरलैंड टीम के बीच T20 में सिर्फ 1 मैच हुआ हैं, जिसमें से भारत को जीत मिली हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत बनाम आयरलैंड महिला T20 मैच टॉस कितने बजे होगा हैं?

भारत बनाम आयरलैंड महिला T20 मैच टॉस शाम 6 बजे होगा, यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ मैदान साउथ अफ्रीका में हो रहा हैं, यह महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में भारत का चौथा लीग मैच हैं, यह मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देख सकते हैं.

भारत-आयरलैंड महिला टीम का मैच कितने बजे है?

भारत बनाम आयरलैंड महिला टीम का मैच शाम 6:30 बजे से हैं, इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर होगा, वहीँ ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर होगा, महिला T20 वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम 4 लीग मैच खेलेंगी.

इसे भी पढ़े – 

आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

  • टॉस विजेता – भारत
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस भारतीय ने जीत लिया हैं, भारतीय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.