नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्डकप 2022 में सेमीफाइनल के मैच चल रहें हैं, तो चलिए जानते हैं कि T20 वर्ल्डकप 2022 में इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब है (India ka semi final match kab hai) –
इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब है (India ka semi final match kab hai)
भारत वर्सेस इंग्लैंड का मैच इंग्लैंड टीम ने 10 विकेट से जीत लिया हैं, इंग्लैंड टीम अब T20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में हैं.
विजेता | इंग्लैंड, 10 विकेट से |
भारत का स्कोर | 168/6 |
इंग्लैंड का स्कोर | 170/0 |
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया.
जवाब में इंग्लैंड टीम 16 ओवर में बगैर कोई विकेट खोये 170 रन बना लिए और मैच को 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया.
अब इंग्लैंड टीम का मुकाबला 13 नवंबर को फाइनल मैच में पाकिस्तान टीम के साथ मेलबर्न में खेला जाएगा.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- एलेक्स हेल्स
आज के मैच में मैन ऑफ द मैन इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को मिला, एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 86 रन बनाए.
मैच, तारीख, समय, मैदान –
तारीख | 10 नवंबर, गुरुवार |
टीम | भारत vs इंग्लैंड |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | एडिलेड |
T20 वर्ल्डकप 2022 में इंडिया का सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को गुरुवार के दिन हैं.
यह बेहतरीन मैच भारत और इंग्लैंड टीम के बीच होगा.
यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जों एडिलेड क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
इंडिया vs इंग्लैंड कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 22 |
भारत की जीत | 12 |
इंग्लैंड की जीत | 10 |
इंडिया और इंग्लैंड के बीच T20 में कुल 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैचों में और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की हैं.
इंडिया vs इंग्लैंड के बीच कुल T20 वर्ल्डकप में कुल मैच –
कुल T20 मैच | 3 |
भारत की जीत | 2 |
इंग्लैंड की जीत | 1 |
इंडिया और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप 2022 में कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 मैचों में और इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की हैं.
भारतीय टीम का T20 वर्ल्डकप में रिकॉर्ड –
T20 वर्ल्डकप | भारतीय टीम |
2007 | विजेता |
2014 | उपविजेता |
2016 | सेमीफाइनल |
2022 | सेमीफाइनल |
भारतीय टीम का T20 वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा हैं, भारतीय टीम ने साल 2007 का पहला विश्वकप जीता था.
वहीँ साल 2014 में उपविजेता रहीं थी.
साल 2016 के T20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी.
अब साल 2022 में भारतीय टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को हैं, यह दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड टीम के साथ हैं, साथ ही पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को हैं.
T20 वर्ल्डकप 2022 में दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला होगा होगा, भारतीय टीम के पास एक बार फिर से T20 वर्ल्डकप जीतने का मौका हैं. T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का सेमीफाइनल मैच कब हैं?
भारत का सेमीफाइनल मैच कब हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।