भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, India ke liye ek test match me sarvadhik wicket

नमस्कार दोस्तों, भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में हमेशा भारत का नाम बुलंद किया हैं, तो चलिए आज जानते हैं, भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन – कौन हैं – 

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket

खिलाड़ी विकेट विरुद्ध साल
नरेन्द्र हिरवानी 16 वेस्टइंडीज़ 11 जनवरी 1988
हरभजन सिंह 15 आस्ट्रेलिया 18 मार्च 2001
जसुभाई पटेल 14 आस्ट्रेलिया 19 दिसम्बर 1959
अनिल कुंबले  14 पाकिस्तान 4 फ़रवरी 1999
विनु माकंड 13 पाकिस्तान 16 अक्टूबर 1952
जवागल श्रीनाथ 13 पाकिस्तान 16 फ़रवरी 1999
रविचंद्रन अश्विन 13 न्यूजीलैंड 8 अक्टूबर 2016
अनिल कुंबले  13 आस्ट्रेलिया 14 अक्टूबर 2004
हरभजन सिंह 13 आस्ट्रेलिया 11 मार्च 2001
रविचंद्रन अश्विन 12 न्यूजीलैंड 23 अगस्त 2012

1. नरेंद्र हिरवानी – 16

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket
भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket

एक टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी हैं, नरेंद्र हिरवानी साल 1986 से साल 2000 तक भारतीय टीम में खेलते रहें. 

  • तारीख        – 11 जनवरी 1988
  • विरोधी टीम – वेस्टइंडीज
  • मैदान         –  चेन्नई 

नरेंद्र हिरवानी ने 11 जनवरी 1988 को हुए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर कुल 16 विकेट चटकाए थे. 

इस मैच में हिरवानी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले इनिंग में 8 विकेट लिए, वहीँ दुसरे इनिंग में भी 8 विकेट लिए थे, इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 382 रन बनाए,

उसके बाद वेस्टइंडीज अपने पहले पारी में 184 रन बनाकर आलआउट हो गए, भारतीय टीम ने अपने दुसरे इनिंग में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 416 रनों का लक्ष्य दिया.

लक्ष्य का पीछा करे हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 160 रनों पर आलआउट हो गए और भारत ने यह मैच 255 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

2. हरभजन सिंह  – 15

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket
भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket

दुसरे स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन धीमे गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, हरभजन सिंह ने साल 2001 में आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ चेन्नई के मैदान में एक टेस्ट मैच में 15 विकेट चटकाए थे. 

  • तारीख        – 18 मार्च 2001
  • विरोधी टीम – आस्ट्रेलिया
  • मैदान         –  चेन्नई 

18 मार्च 2001 को भारत और आस्ट्रेलिया के बिच हुए टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए थे, वहीँ दूसरी पारी में पुरे 8 विकेट लिए थे.

इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 391 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने 501 रन बनाए,

उसके बाद आस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 264 रन बनाकर आलआउट हो गई और भारत को सिर्फ 155 रनों का लक्ष्य मिला, इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर हासिल किया था.

3. जसुभाई पटेल – 14

तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जसुभाई पटेल हैं, जसुभाई साल 1943 से साल 1962 तक भारतीय टीम के लिए खेले. 

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket
भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket

जसुभाई पटेल ने 19 दिसंबर 1959 को कानपुर के मैदान में आस्ट्रेलिया के हुए टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलकर कुल 14 विकेट चटकाए थे. 

  • तारीख        – 19 दिसंबर 1959
  • विरोधी टीम – आस्ट्रेलिया
  • मैदान         –  कानपुर

इस मैच में जसुभाई पटेल ने पहले पारी में 5 विकेट और दुसरे पारी में कुल 9 विकेट चटकाकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, इस मैच को भारत ने 119 रनों से जीत लिया था.

4. अनिल कुंबले – 14

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket
भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | India ke liye ek test match me sarvadhik wicket

चौथे स्थान पर भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले ने 4 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के मैदान में हुए एक टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए थे. 

  • तारीख        – 4 फरवरी 1999
  • विरोधी टीम – पाकिस्तान
  • मैदान         –  दिल्ली

इस मैच में कुंबले ने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे, ये वहीं मैच हैं जिसमें कुंबले ने 1 पारी में 10 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया था, इस मैच को भारतीय टीम ने 212 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

5. विनु मांकड़ – 13 

Vinoo makad ka ek match me sabse jyada wicket

पांचवें स्थान पर बेहतरीन भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज विनु मांकड़ हैं, विनु मांकड़ साल 1935 से साल 1962 तक भारतीय टीम के लिए खेले थे. 

  • तारीख        – 16 अक्टूबर 1952
  • विरोधी टीम – पाकिस्तान
  • मैदान         –  दिल्ली

विनु मांकड़ ने 16 अक्टूबर 1952 को दिल्ली के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर कुल 13 विकेट लिए थे.

इस मैच में विनु मांकड़ ने पहली पारी में 8 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे, इस मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 70 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

6. जवागल श्रीनाथ – 13

छठवें स्थान पर भारत के पूर्व बेहतरीन गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं, जवागल श्रीनाथ भी टेस्ट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं.

Javagal Srinath ka ek test match me sabse jyada 13 wicket

जवागल श्रीनाथ ने 16 फरवरी 1999 को कोलकाता के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलकर कुल 13 विकेट चटकाए थे. 

  • तारीख        – 16 फरवरी 1999
  • विरोधी टीम – पाकिस्तान
  • मैदान         –  कोलकाता

इस मैच में श्रीनाथ ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 8 विकेट लिए थे, इस मैच को भारतीय टीम ने 46 रनों से जीत लिया था. 

इसे भी पढ़े – टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

7. रविचंद्रन अश्विन – 13 

Rawichandran ashwin ka ek test match me sabse jyada 13 wicket

सातवें स्थान पर बेहतरीन धीमें गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं, अश्विन वर्तमान समय में भारतीय टीम के बेहतरीन धीमे गेंदबाज हैं.

  • तारीख        – 8 अक्टूबर 2016
  • विरोधी टीम – न्यूजीलैंड
  • मैदान         –  इंदौर

अश्विन ने 8 अक्टूबर 2016 को इंदौर के मैदान में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट लिए थे.

जिसमें अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए थे, इस मैच को भारतीय टीम ने 321 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

8. अनिल कुंबले – 13

Anil kumble ka ek test match me sabse jyada 13 wicket

आठवें स्थान पर एक बार फिर से बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, अनिल कुंबले ने साल 2004 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान में हुए टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए थे.

  • तारीख        – 14 अक्टूबर 2004
  • विरोधी टीम – आस्ट्रेलिया
  • मैदान         –  चेन्नई

यह मैच 14 अक्टूबर 2004 को हुवा था, जिसमें कुंबले ने पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे, हालाँकि ये मैच ड्रा हो गया था.

9. हरभजन सिंह – 13

नौवे स्थान पर एक बार फिर से हरभजन पाजी हैं, हरभजन सिंह ने साल 2001 में कोलकाता के मैदान में आस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हुए टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट लिए थे.

Harbhajan singh ka ek match me sabse jyada 13 wicket

  • तारीख        – 11 मार्च 2001
  • विरोधी टीम – आस्ट्रेलिया
  • मैदान         – कोलकाता

11 मार्च 2001 को हुए इस टेस्ट मैच में हरभजन पाजी ने पहले पारी में 7 विकेट और दुसरे पारी में 6 विकेट लिए थे, वहीँ इस मैच को भारतीय टीम ने 171 रनों से जीत लिया था, इसी मैच में VVS लक्ष्मण ने 281 रन बनाए थे.

10. रविचंद्रन अश्विन – 12  

Rawichandran ashwin ka ek test match me sabse jyada 12 wicket

दसवें स्थान पर एक बार फिर से अनुभवी और बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं, अश्विन ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में हुए टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट चटकाए थे. 

  • तारीख        – 23 अगस्त 2012
  • विरोधी टीम – न्यूजीलैंड
  • मैदान         – हैदराबाद

23 अगस्त 2012 को हुए इस टेस्ट मैच में अश्विन ने एक पारी में 6 और दुसरे पारी में भी 6 विकेट लिए थे, इस मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 115 रनों से जीत
लिया था.

सारांश – भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. नरेंद्र हिरानी     – 16

2. हरभजन सिंह   – 15

3. जसुभाई पटेल   – 14 

4. अनिल कुंबले    – 14

5. विनु मांकड़       – 13 

6. जवागल श्रीनाथ – 13 

7. रविचंद्रन अश्विन – 13 

8. अनिल कुंबले     – 13 

9. हरभजन सिंह     – 13

10. रविचंद्रन अश्विन – 12

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों. 

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक