भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नमस्कार दोस्तों, भारतीय गेंदबाज वनडे क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं, तो चलिए जानते हैं भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं – 

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- 

खिलाड़ी पारी  विकेट बेस्ट गेंदबाजी
अनिल कुंबले 263 334 6/12
जवागल श्रीनाथ 227 315 5/23
अजीत अगरकर 188 288 6/42
जहीर खान 191 269 5/42
हरभजन सिंह 225 265 5/31
कपिल देव 221 253 5/43
वेंकटेश प्रशाद 160 196 5/27
रविन्द्र जडेजा 168 191 5/36
इरफान पठान 118 173 5/27
मोहम्मद शमी 89 162 5/69

1. अनिल कुंबले –

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • विकेट – 334
  • पारी – 263

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले ने वनडे में 263 पारियों में बल्लेबाजी करके 334 विकेट लिए हैं.

2. जवागल श्रीनाथ – 

  • विकेट – 315
  • पारी – 227

दुसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ हैं, श्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए 227 वनडे पारियों में गेंदबाजी करके कुल 315 विकेट लिए हैं. 

3. अजित आगरकर –

  • विकेट – 288
  • पारी – 188

तीसरे स्थान पर पूर्व बेहतरीन गेंदबाज अजित आगरकर हैं, आगरकर ने वनडे में 188 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 288 विकेट लिए हैं. 

4. जहीर खान – 

चौथे स्थान पर जहीर खान हैं, जहीर खान भारत के पूर्व बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. 

  • विकेट – 269
  • पारी – 191

जहीर खान ने वनडे क्रिकेट में 191 पारियों में गेंदबाजी करके 269 विकेट लिए हैं. 

5. हरभजन सिंह – 

  • विकेट – 265
  • पारी – 225

5वे स्थान पर पूर्व बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, हरभजन सिंह ने वनडे में 225 पारियों में गेंदबाजी करके 265 विकेट चटकाए हैं. 

6. कपिल देव – 

  • विकेट – 253
  • पारी – 221

छठवें स्थान पर भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं कपिल देव हैं, कपिल देव ने वनडे में 221 पारियों में गेंदबाजी करके 253 विकेट लिए हैं. 

7. वेंकटेश प्रसाद – 

  • विकेट – 196
  • पारी – 160

सातवें स्थान पर वेंकटेश प्रसाद हैं, वेंकटेश प्रसाद ने वनडे में 160 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 196 विकेट लिए हैं. 

8. रविंद्र जडेजा – 

  • विकेट – 191
  • पारी – 168

आठवें स्थान पर वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं, जडेजा ने 168 पारियों में गेंदबाजी करके 191 विकेट लिए हैं. 

9. इरफान पठान – 

  • विकेट – 173
  • पारी – 118

नौवें स्थान पर बेहतरीन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान हैं, पठान ने 118 पारियों में गेंदबाजी करके 173 विकेट लिए हैं.  

10. मोहम्मद शमी – 

  • विकेट – 162
  • पारी   –   89

मोहम्ममद शमी जो कि वर्तमान वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, और वे वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दशवे क्रम के गेंदबाज बन गए हैं. 

मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में अबतक 90 मैचो की 89 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 25.98 की शानदार औसत के साथ कुल 162 विकेट ले चूके हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

वर्तमान वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

वर्तमान वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में अभी 168 विकेट दर्ज हैं, जडेजा ने अबतक भारत के लिए 174 मैच खेले हैं जिसमे से 168 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 168 विकेट चटकाए हैं.

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पूर्व महान स्पिनर अनिल कुम्बले हैं, कुम्बले ने भारत के लिए 271 मैच खेले हैं जिसमे से 265 पारियों में 30.89 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुम्बले ने कुल 334 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान कुम्बले का बेस्ट गेंदबाजी 12 रन देकर 6 विकेट रहा हैं जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा पारी में किया गया सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन हैं.

  

इसे भी पढ़े – 

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए  बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर हमें सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।