इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जायंट्स मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे | India Maharajas vs World giants match kon kon khiladi khelega

नमस्कार दोस्तों, अभी कतर के दोहा शहर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 चल रहा हैं, जिसमें आज इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स का मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जायंट्स मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India Maharajas vs World giants match kon kon khiladi khelega) – 

इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जायंट्स मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India Maharajas vs World giants match kon kon khiladi khelega)

India Maharajas vs World giants match kon kon khiladi khelega

इंडिया महाराजा टीम के खिलाड़ी – 

  • गौतम गंभीर (कप्तान)
  • रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर)
  • मनविंदर बिसला
  • सुरेश रैना 
  • मोहम्मद कैफ
  • युसूफ पठान 
  • स्टुअर्ट बिन्नी 
  • इरफ़ान पठान 
  • हरभजन सिंह 
  • प्रवीण तांबे 
  • अशोक डिंडा 

वर्ल्ड जायंट्स टीम के खिलाड़ी – 

  • आरोन फिंच (कप्तान)
  • क्रिस गेल 
  • शेन वाटसन 
  • जैक्स कैलिस 
  • रोस टेलर 
  • केविन ओ ब्रायन 
  • मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर)
  • टिनो बेस्ट 
  • ब्रेट ली 
  • मोंटी पनेसर 
  • क्रिस पोफु

आज का मैच, समय, मैदान – 

इंडिया महाराजा वर्सेस वर्ल्ड जायंट्स का मैच 15 मार्च को बुधवार के दिन है, यह मैच रात 8 बजे होगा.

तारीख 15 मार्च, बुधवार
समय  रात 8 बजे
मैदान वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा

यह मैच वेस्ट इंग्लैंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में होगा, जो कतर में हैं.

यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.

वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में इसे आप हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 शेड्यूल – 

तारीख  टीम  समय  मैदान
14 मार्च इंडिया महाराज vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
15 मार्च इंडिया महाराज vs वर्ल्ड जायंट्स रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
16 मार्च वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
18 मार्च ??? vs ??? रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
20 मार्च ??? vs ??? रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की शुरुवात 10 मार्च से है, वहीँ फाइनल मैच 20 मार्च को होगा, इसमें कुल 8 मैच खेले जाएंगे.

जिसमें 6 लीग मैच होंगे वहीँ 1 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच होगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 सिर्फ 1 मैदान में ही होगा, जो वेस्ट इंग्लैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा.

इस लीग में सभी मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे.

सवाल-जवाब FAQ – 

इंडिया महाराजा टीम में कौन कौन खेल रहे है?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इंडिया महाराजा टीम में गौतम गंभीर (कप्तान) रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर) मनविंदर बिसला सुरेश रैना मोहम्मद कैफ युसूफ पठान स्टुअर्ट बिन्नी इरफ़ान पठान हरभजन सिंह प्रवीण तांबे और अशोक डिंडा खेल रहे हैं

आज किसका मैच होगा?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में आज इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स का मैच होने वाला हैं, इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।