नमस्कार दोस्तों, भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा चल रहा हैं, जिसमें आज भारत न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच है, तो बात करते हैं कि इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का T20 मैच कब है (India New Zealand ka t20 match kab hai) –
इंडिया न्यूजीलैंड का T20 मैच कब है (India New Zealand ka t20 match kab hai)
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का का T20 मैच 1 फरवरी बुधवार को हैं, यह इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच है.
तारीख | 1 फरवरी बुधवार |
समय | शाम 7 बजे |
मैदान | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
यह मैच शाम 7 बजे से हैं, जों नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आयोजित होगा.
इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
इस T20 श्रृंखला में कुल 3 T20 मैच होने हैं.
भारत-न्यूजीलैंड T20 रिकार्ड्स –
मैच | 24 |
भारत की जीत | 13 |
न्यूजीलैंड की जीत | 9 |
रद्द | 1 |
भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच T20 में कुल 24 मैच खेले गए हैं.
जिसमें भारतीय टीम को 13 मैचों में और न्यूजीलैंड टीम को 9 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत और न्यूजीलैंड का पहला T20 मैच 27 जनवरी शुक्रवार को JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची में खेला जाएगा.
तारीख | मैदान | समय |
27 जनवरी | JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची | शाम 7 बजे |
29 जनवरी | श्री अटल बिहारी स्टेडियम, लखनऊ | शाम 7 बजे |
1 फरवरी | नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7 बजे |
दूसरा T20 मैच 29 जनवरी को श्री अटल बिहारी स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7 बजे खेला जाएगा.
वहीँ तीसरा T20 मैच 1 फरवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7 बजे होगा.
सवाल-जवाब FAQ –
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच 1 फरवरी को बुधवार के दिन खेला जाएगा, यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, जों अहमदाबाद में खेला जाएगा, इस मैच का प्रसारण ऑनलाइन अमेजन प्राइम विडियो पर किया जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड का T20 मैच कब हैं?
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच कब हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।