नमस्कार दोस्तों, आज 1 फरवरी बुधवार के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच है, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच कौन जीता (India New Zealand toss kon jeeta) –
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टॉस कौन जीता (India New Zealand toss kon jeeta)
- टॉस विजेता – भारत
- निर्णय – बल्लेबाजी
आज के मैच में टॉस भारतीय ने जीत लिया हैं, भारतीय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.
यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.
सवाल-जवाब FAQ –
आज भारत और न्यूजीलैंड का टॉस शाम 6:30 बजे शुरू होगा, यह मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा, इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर और हॉटस्टार एप पर किया जाएगा, न्यूजीलैंड टीम का भारतीय दौरा 18 जनवरी को शुरू हुवा था, जों 1 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.
आज भारत और न्यूजीलैंड के मैच में टॉस शाम 6:30 बजे होगा, यह 3 मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मैच हैं, यह मैच रांची में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, इस दौरे में भारतीय और न्यूजीलैंड टीम 1 T20 श्रृंखला और 1 वनडे श्रृंखला खेलेंगी. इंडिया न्यूजीलैंड मैच में टॉस कौन जीता?
भारत वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में टॉस कौन जीता हैं?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
इंडिया न्यूजीलैंड का मैच न्यूजीलैंड टीम ने 7 विकेट से जीत लिया हैं, यह इस वनडे श्रृंखला का पहला वनडे मैच हैं.
विजेता | न्यूजीलैंड, 7 विकेट से |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 306/7 |
भारत का स्कोर | 309/3 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए.
इस श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को होगा.
आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- टॉम लाथम
इस मैच में मैन ऑफ द मैन बेहतरीन बल्लेबाज टॉम लाथम को मिला, टॉम लाथम ने 104 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्के लगाकर 145 रन बनाए.
भारत vs न्यूजीलैंड दूसरा T20 मैच समय, मैदान, चैनल –
तारीख | 22 नवंबर |
समय | दोपहर 12 बजे |
मैदान | नेपियर |
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टीसरा T20 मैच दोपहर 12 बजे होगा.
इस मैच को नेपियर मैदान में आयोजित किया जाएगा.
इस मैच का प्रसारण टीवी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर और मोबाइल में अमेजन प्राइम विडियो एप्प पर होगा.
भारत न्यूजीलैंड का मैच भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का दूसरा T20 मैच था.
विजेता | भारत, 65 रनों से |
भारत का स्कोर | 191/6 |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 126/10 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 6 विकेट खोकर 191 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर सिमट गई.
भारतीय टीम इस श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
मैच टॉस –
- सूर्यकुमार यादव
इस मैच में मैन ऑफ द मैन तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार ने सिर्फ 11 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के 111 रनों की तूफानी पारी खेला.
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच बारिश के कारण टाई हो चूका हैं, डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इस मैच को टाई घोषित किया गया.
विजेता | मैच टाई, डकवर्थ लुईस |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 160/10 |
भारत का स्कोर | 75/4 |
इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 160 रनों पर आलआउट हो गए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश शुरू हो गया और डकवर्थ लुईस नियम से मैच टाई हो गया.
भारतीय टीम ने श्रृंखला को 1-0 से जीत लिया हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- मोहम्मद सिराज
इस मैच में मैन ऑफ द मैन बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मिला, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट लिए.
मैच में मैन ऑफ़ द सीरिज –
- सूर्यकुमार यादव
इस मैच में मैन ऑफ द सीरिज बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार यादव ने 2 पारियों में 124 रन बनाए हैं.
भारत vs न्यूजीलैंड T20 रिकार्ड्स –
कुल T20 मैच | 22 |
भारत की जीत | 12 |
न्यूजीलैंड की जीत | 9 |
रद्द | 2 |
भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच T20 में 22 मैच खेले गए है.
जिसमें भारत को 12 मैच में और न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत मिली हैं.
न्यूजीलैंड इंडिया का मैच बारिश की कारण रद्द हो गया, यह इस श्रृंखला का आखिरी वनडे मैच था.
विजेता | बारिश के कारण रद्द |
भारत का स्कोर | 219/10 |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 104/1 |
इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर आलआउट हो गए.
जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट पर 104 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया.
इस तरह से इस वनडे श्रृंखला को न्यूजीलैंड टीम ने 1-0 से जीत लिया हैं.
इस वनडे श्रृंखला में 3 मैचों में से 2 मैच बारिश की कारण रद्द हुवा, साथ ही इससे पहले हुए T20 श्रृंखला के 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
मैन ऑफ़ द सीरिज –
- टॉम लाथम
न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज टॉम लाथम को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, टॉम लाथम ने इस श्रृंखला में कुल 145 रन बनाए थे.
भारत का अगला मैच –
तारीख | 4 दिसंबर, रविवार |
टीम | भारत vs बांग्लादेश |
समय | सुबह 11:30 बजे |
मैदान | ढाका |
भारत का अगला मैच 4 दिसंबर को बांग्लादेश टीम के साथ होगा, इस दौरान एक वनडे श्रृंखला होगा, जिसमें कुल 3 मैच होंगें.