इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे

नमस्कार दोस्तों, न्यूजीलैंड टीम अभी भारत दौरे पर हैं और आज 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच वनडे मैच होगा, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे – 

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा –

India Newzealand ka oneday match kon kon khiladi khelega

भारत के खिलाड़ी – 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल 
  • विराट कोहली
  • ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या 
  • वाशिंगटन सुन्दर
  • शार्दुल ठाकुर
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल 
  • उमरान मालिक

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी – 

  • फिन एलेन 
  • डिवोन कांवे 
  • हेनरी निकोलस
  • डेरिल मिचेल
  • टॉम लाथम (कप्तान-कीपर)
  • ग्लेन फिलिप्स
  • माईकल ब्रैसवेल 
  • मिचेल सैंटनर 
  • लोकी फर्ग्युसन 
  • जैकब डफी
  • ब्लेयर टिकर

आज के मैच का समय, मैदान, चैनल – 

तारीख  24 जनवरी, मंगलवार
समय  दोपहर 1:30 बजे 
मैदान  होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे होगा.

यह मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में होगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 115
भारत की जीत  57
न्यूजीलैंड की जीत 50
बेनतीजा  7
मैच टाई 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में टोटल 115 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 57 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली हैं.

वहीँ 7 मैच बेनतीजा था और 1 मैच टाई हो गया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

इंडिया न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच कौन कौन भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं?

इंडिया न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं.

इंडिया न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के कौन कौन खिलाड़ी खेल रहे हैं?

इंडिया न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के फिन एलेन, डिवोन कांवे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान-कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माईकल ब्रैसवेल, हेनरी सिप्ली, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर खिलाड़ी खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.