नमस्कार दोस्तों, 1 फरवरी को बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच कौन जीता (India Newzealand ka match kaun jita) –
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच कौन जीता (India Newzealand ka match kaun jita)
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच भारतीय टीम ने 168 रनों से जीता हैं.
विजेता | भारत, 168 रनों |
भारत का स्कोर | 234/4 |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 66/10 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर बना दिया.
जवाब में न्यूजीलैंड टीम 66 रन बनाकर आलआउट हो गई और भारतीय टीम ने इस मैच को 168 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
इस तरह से इस भारतीय टीम ने इस T20 श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया हैं.
मैन ऑफ़ द मैच –
- शुभमन गिल
- रन – 126
- गेंद – 63
इस मैच में मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल को मिला, शुभमन गिल ने सिर्फ 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के लगाकर 126 रन बनाये.
भारत और न्यूजीलैंड कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 24 |
भारत की जीत | 13 |
न्यूजीलैंड की जीत | 9 |
मैच टाई | 1 |
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 में कुल 24 मैच हुए हैं.
जिसमें भारत को 13 मैचों में और न्यूजीलैंड को 9 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच टाई हो गया था.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत और न्यूजीलैंड का मैच भारतीय टीम ने 90 रनों जीत लिया हैं, यह एक वनडे श्रृंखला हैं, जिसमें 3 मैच होंगे, पहला मैच 18 जनवरी को, दूसरा मैच 21 जनवरी को और तीसरा मैच 24 जनवरी को होगा, इन सभी मैचो का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर किया जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच भारत ने जीत लिया हैं, यह 3 मैचो की एक वनडे श्रृंखला हैं, जो 18, 21 और 24 जनवरी के बीच खेले जायेंगे, सबही मैच दोपहर 1:30 से शुरू होंगे, इन मैचो को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा. भारत vs न्यूजीलैंड का वनडे मैच कौन जीता?
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे मैच का क्या हुवा?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।