नमस्कार दोस्तों, आज 24 जनवरी मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीसरा वनडे मैच होने वाला है, तो जानते हैं कि इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच कौन कौन खेलेंगे (India Newzealand ka teesra oneday match kon kon khelega) –
इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच कौन कौन खेलेंगे (India Newzealand ka teesra oneday match kon kon khelega)
भारत के खिलाड़ी –
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- सूर्यकुमार यादव
- हार्दिक पांड्या
- वाशिंगटन सुन्दर
- शार्दुल ठाकुर
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- उमरान मालिक
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी –
- फिन एलेन
- डिवोन कांवे
- हेनरी निकोलस
- डेरिल मिचेल
- टॉम लाथम (कप्तान-कीपर)
- ग्लेन फिलिप्स
- माईकल ब्रैसवेल
- मिचेल सैंटनर
- लोकी फर्ग्युसन
- जैकब डफी
- ब्लेयर टिकर
आज का मैच समय, मैदान –
इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को मंगलवार के दिन है.
दिन | 24 जनवरी, मंगलवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
मैदान | होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |
तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा, मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर प्रसारित होगा.
यह मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा.
इस वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, जिसमें पहले वनडे में भारत ने जीत हासिल की थी.
भारत और न्यूजीलैंड वनडे रिकॉर्ड –
कुल वनडे मैच | 115 |
भारत की जीत | 57 |
न्यूजीलैंड की जीत | 50 |
रद्द | 7 |
मैच टाई | 1 |
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में टोटल 115 मैच हुए हैं.
जिसमें भारत को 57 मैचों में और न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली हैं.
वहीँ 7 मैच बेनतीजा था और 1 मैच टाई हो गया था.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल क्रमांक –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 606 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
इन सभी चैनल पर HD (हाई डेफिनिशन) में आप मैच का मजा ले सकते हैं, बस आपकें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके HD वाला पैक लेना पड़ेगा.
हॉटस्टार का रिचार्ज प्लान –
प्लान | वैधता |
149 रुपए | 3 महीने |
899 रुपए | 1 साल |
हॉटस्टार के 149 रुपए का प्लान में आपकों 3 महीने की वैधता मिलेगी, जिसमें आप क्रिकेट, मूवी और लाइव टीवी शो का मजा ले सकते हैं.
हॉटस्टार का 1 साल का रिचार्ज 899 रुपए का हैं, जिसमें आपकों हॉटस्टार के 1 साल की सदयस्ता मिलेगी, इसमें आप 2 डिवाइस में फुल HD में मैच देख पाएंगे.
सवाल-जवाब FAQ –
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से है, इस वनडे श्रृंखला के सभी 3 मैच दोपहर 1:30 बजे से ही शुरू होंगे, यह श्रृंखला स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, यह एक घरेलु श्रृंखला हैं, जिसमें न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर हैं.
न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लाथम कर रहे हैं, जो कप्तानी के साथ-साथ कीपिंग भी कर रहे हैं, भारत और न्यूजीलैंड का वनडे मैच शहीद वीर नारायण स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से है, यह इस श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच हैं, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और हॉटस्टार एप पर आएगा, यह एक वनडे सीरिज हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड टीम 3 वनडे मैच खेलेंगी. भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर रहे है?
न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कौन कर रहे है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।