नमस्कार दोस्तों, भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच 1 फरवरी बुधवार को T20 मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20 मैच हाईलाइट और स्कोर के बारें में (India Newzealand T20 match highlight) –
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20 मैच हाईलाइट (India Newzealand T20 match highlight)
भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच भारतीय टीम ने 168 रनों से जीत लिया हैं.
विजेता | भारत, 168 रनों |
भारत का स्कोर | 234/4 |
न्यूजीलैंड का स्कोर | 66/10 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पिछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 66 रन बनाकर आलआउट हो गए और भारत ने इस मैच को 168 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
इस तरह से इस भारतीय टीम ने इस T20 श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया हैं.
मैन ऑफ़ द मैच –
- शुभमन गिल
- रन – 126
- गेंद – 63
इस मैच में मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल को मिला, शुभमन गिल ने सिर्फ 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के लगाकर 126 रन बनाये.
मैन ऑफ़ द सीरीज –
- हार्दिक पांड्या
- रन – 82
- विकेट – 4
इस सीरीज में मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या को मिला, हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में 82 रन बनाये और 4 विकेट भी लिए.
भारत का अगला मैच –
भारतीय टीम का अगला मैच 9 फरवरी को सोमवार के दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ होगा.
दिन | 9 फरवरी, सोमवार |
समय | सुबह 9:30 बजे |
मैदान | विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर |
यह मैच शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा.
यह मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में होगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
इस टेस्ट श्रृंखला में कुल 4 मैच हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत और न्यूजीलैंड का T20 मैच कब कब हैं?
भारत और न्यूजीलैंड का T20 मैच 27 जनवरी, 29 जनवरी और 1 फरवरी को हैं, यह T20 श्रृंखला रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में खेला जाएगा, सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
भारत और न्यूजीलैंड का T20 मैच किस किस मैदान में खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड का T20 मैच JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रांची, श्री अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम लखनऊ और श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा, मैच 27 जनवरी, 29 जनवरी और 1 फरवरी को होगा, सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crickhindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों।