इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20 टॉस कौन जीता 2023 | India Newzealand T20 toss kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आज 1 फरवरी, बुधवार को भारत vs न्यूजीलैंड टीम के बीच T20 मैच हुवा, तो जानते हैं कि इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20 टॉस कौन जीता (India Newzealand T20 toss kon jeeta) – 

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20 टॉस कौन जीता (India Newzealand T20 toss kon jeeta)

India Newzealand T20 toss kon jeeta

  • टॉस विजेता – भारत
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस भारतीय टीम ने जीत लिया हैं, भारतीय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं. 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.

भारत न्यूजीलैंड आज का T20 मैच – 

भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच आज 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा.

समय शाम 7 बजे
दिन 1 फरवरी, बुधवार
मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

यह मैच शाम 7 बजे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.

यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.

मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर प्रसारित होगा.

इस T20 श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड T20 श्रृंखला – 

तारीख  मैदान  समय
27 जनवरी JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची शाम 7 बजे
29 जनवरी श्री अटल बिहारी स्टेडियम, लखनऊ शाम 7 बजे
1 फरवरी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7 बजे

भारत और न्यूजीलैंड का पहला T20 मैच 27 जनवरी को JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची में हुवा.

दूसरा T20 मैच 29 जनवरी को श्री अटल बिहारी स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7 बजे होगा.

वहीँ तीसरा T20 मैच 1 फरवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7 बजे होगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत vs न्यूजीलैंड का अगला T20 मैच कब है?

भारत बनाम न्यूजीलैंड अगला वनडे मैच 29 जनवरी को शाम 7 बजे से है, यह श्रृंखला स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, यह एक घरेलु श्रृंखला हैं, जिसमें न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड का T20 मैच किस मैदान में है?

भारत vs न्यूजीलैंड का JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रांची में शाम 7 बजे से है, यह इस श्रृंखला का पहला T20 मैच हैं, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और हॉटस्टार एप पर आएगा, यह एक T20 सीरिज हैं, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड टीम 3 T20 मैच खेलेंगी.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आईपीएल में आज किसका मैच है

आज कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

कल का मैच कौन जीता

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crickhindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों।

इंडिया न्यूजीलैंड T20 मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता हैं.

विजेता  भारत, 6 विकेट
न्यूजीलैंड का स्कोर 99/8
भारत का स्कोर 101/4

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 99 रनों स्कोर खड़ा किया.

जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बना लिए.

इस तरह से दोनों टीम इस श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर हैं.

मैन ऑफ़ द मैच – 

  • सूर्यकुमार यादव
  • रन – 26

इस मैच में मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार ने 31 गेंदों में 1 चौका लगाकर 26 रन बनाये.