इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे | India Newzealand teesra t20 match kon kon khiladi khelega

नमस्कार दोस्तों, आज 1 फरवरी, बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच है, तो चलिए बात करते हैं कि इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India Newzealand teesra t20 match kon kon khiladi khelega) – 

इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे (India Newzealand teesra t20 match kon kon khiladi khelega)

India Newzealand teesra t20 match kon kon khiladi khelega

भारत के खिलाड़ी – 

  • शुभमन गिल 
  • ईशान किशन(विकेटकीपर)
  • राहुल त्रिपाठी
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • दीपक हुडा
  • वाशिंगटन सुन्दर
  • शिवम मावी
  • अर्शदीप सिंह
  • कुलदीप यादव
  • उमरान मलिक

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी – 

  • फिन एलेन 
  • डिवोन कांवे (कीपर) 
  • मार्क चेपमेन
  • ग्लेन फिलिप्स
  • डेरिल मिचेल
  • माईकल ब्रैसवेल 
  • मिचेल सैंटनर (कप्तान)
  • ईश सोढ़ी
  • लोकी फर्ग्युसन 
  • बेन लिस्टर
  • ब्लेयर टिकनर

भारत vs न्यूजीलैंड आज का T20 मैच – 

दिन 1 फरवरी, बुधवार
समय शाम 7 बजे
मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

इंडिया न्यूजीलैंड का T20 मैच शाम 7 बजे होगा.

यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.

भारत vs न्यूजीलैंड कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 24
भारत की जीत  13
न्यूजीलैंड की जीत 10
मैच टाई 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 में कुल 24 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 13 मैचों में और न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच टाई हो गया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत न्यूजीलैंड के तीसरे T20 मैच में कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं?

भारत के शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुडा, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और उमरान मालिक खेल रहे है, T20 में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं.

भारत न्यूजीलैंड के T20 श्रृंखला में कौन कप्तानी कर रहें हैं?

भारत न्यूजीलैंड T20 श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर हैं

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

1 thought on “इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे | India Newzealand teesra t20 match kon kon khiladi khelega”

Comments are closed.