नमस्कार दोस्तों, आज 1 फरवरी बुधवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कितने बजे चालू होगा (India Newzealand teesra t20 match kitne baje chalu hoga) –
इंडिया न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच कितने बजे चालू होगा (India Newzealand teesra t20 match kitne baje chalu hoga)
भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच शाम 7 बजे चालू होगा.
दिन | 1 फरवरी, बुधवार |
समय | शाम 7 बजे |
मैदान | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद गुजरात में खेला जाएगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
इस T20 श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, जिसमें अभी दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं.
भारत vs न्यूजीलैंड T20 रिकार्ड्स –
कुल T20 मैच | 24 |
भारत की जीत | 13 |
न्यूजीलैंड की जीत | 10 |
मैच टाई | 1 |
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 में कुल 24 मैच खेले गए हैं.
जिसमें भारत को 13 मैचों में और न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच टाई हो गया था.
भारत vs न्यूजीलैंड T20 सीरीज –
तारीख | मैदान | समय |
27 जनवरी | JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची | शाम 7 बजे |
29 जनवरी | श्री अटल बिहारी स्टेडियम, लखनऊ | शाम 7 बजे |
1 फरवरी | नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7 बजे |
भारत और न्यूजीलैंड का पहला T20 मैच 27 जनवरी शुक्रवार को JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची में हुवा.
दूसरा T20 मैच 29 जनवरी को श्री अटल बिहारी स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7 बजे खेला जाएगा.
वहीँ तीसरा T20 मैच 1 फरवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7 बजे होगा.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच 1 फरवरी को हैं, इस T20 श्रृंखला में कुल 3 मैच होंगे, जिसमें पहला मैच 27 जनवरी को, दूसरा मैच 29 जनवरी को और तीसरा T20 मैच 1 फरवरी को होगा, इस वनडे श्रृंखला का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर किया हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 में कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम को 13 मैचो में और न्यूजीलैंड को 10 मैचो में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच रद्द हो गया था. भारत न्यूजीलैंड का तीसरा T20 मैच कितने तारीख को है?
भारत न्यूजीलैंड के बीच कितने T20 मैच खेले गए है?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।