नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय और पाकिस्तानी टीम का 1 मुकाबला हैं, वहीँ अब आगे एक और मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान टीम के बीच होगा, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया पाकिस्तान का अगला मैच कब है (India Pakistan ka agla match kab hai) –
इंडिया पाकिस्तान का अगला मैच कब है (India Pakistan ka agla match kab hai)
इंडिया पाकिस्तान का अगला मैच 23 सितंबर को हैं, यह T20 वर्ल्डकप 2023 का मैच हैं.
श्रृंखला | T20 वर्ल्डकप 2022 |
23 अक्टूबर | इंडिया vs पाकिस्तान |
इंडिया और पाकिस्तान का T20 वर्ल्डकप में मैच 23 अक्टूबर को हैं, यह T20 वर्ल्डकप 2022 का 16वा मैच होगा.
इस मैच सीधा प्रसारण दोपहर 1:30 बजे मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप्प पर प्रसारित किया जाएगा.
इंडिया-पाकिस्तान के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 9 |
भारत की जीत | 7 |
पाकिस्तान की जीत | 32 |
इंडिया और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 9 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 7 मैचों में पाकिस्तानी टीम को 2 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल मैच –
कुल मैच | 6 |
भारत की जीत | 4 |
पाकिस्तान की जीत | 1 |
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल 6 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 1 मैचों में जीत मिली हैं.
एशिया कप 2022 के बाद भारतीय टीम का मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ होगा, उसके बाद अक्टूबर में T20 वर्ल्डकप शुरू होगा.
सवाल-जवाब –
भारत पाकिस्तान का अगला मैच 23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप 2022 में होगा, यह मैच मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार पर आएगा, T20 वर्ल्ड कप 2022 13 नवंबर तक चलेगा. भारत पाकिस्तान का अगला मैच कब है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
तो दोस्तों अगर जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe करें, धन्यवाद दोस्तों.