नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में 12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान टीम के बीच मैच हुवा, तो चलिए बात करते हैं इंडिया-पाकिस्तान मैच हाईलाइट के बारें में –
इंडिया-पाकिस्तान मैच हाईलाइट –
इंडिया पाकिस्तान मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया हैं, यह भारतीय टीम का पहला मैच था.
विजेता | भारत, 4 विकेट से |
पाकिस्तान का स्कोर | 159/8 |
भारत का स्कोर | 163/6 |
इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 163 रन बना लिए.
इस तरह से ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में भारतीय टीम सबसे आगे हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को मिला, विराट कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 83 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला.
आखिरी ओवर का रोमांच –
- जरुर रन – 16
आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 16 रन चाहिए थे और भारतीय टीम ने इस ओवर में 19 रन बना दिए और इस रोमांचक को जीत लिया.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
इंडिया-पाकिस्तान का मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हैं, यह भारत और पाकिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मैच हुवा.
- विजेता – भारत, 5 विकेट से
इंडिया-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 19.5 ओवर में महज 147 रन बनाकर आलआउट हो गए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए और मैच को जीत लिया.
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का अगला मैच 31 अगस्त को हांगकांग टीम के साथ हैं.
कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- हार्दिक पांड्या
कल के मैच में भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट लिए और 33 रन भी बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज –
बल्लेबाज | गेंद | रन |
विराट कोहली | 34 | 35 |
रविन्द्र जडेजा | 29 | 35 |
हार्दिक पांड्या | 17 | 33 |
भारत पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने 35 रन, रविन्द्र जडेजा ने 35 रन और हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 17 गेंदों में 33 रन बनाए.
मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज –
बल्लेबाज | ओवर | रन |
भुवनेश्वर कुमार | 4 | 4 |
हार्दिक पांड्या | 4 | 3 |
अर्शदीप सिंह | 3.5 | 2 |
भारत पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए.
एशिया कप 2022 पॉइंट टेबल ग्रुप A –
टीम | पॉइंट | जीत | हार |
भारत | 2 | 1 | 0 |
हांगकांग | 0 | 0 | 0 |
पाकिस्तान | 0 | 0 | 1 |
एशिया कप 2022 में ग्रुप A के पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 2 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीँ पाकिस्तानी टीम 0 अंकों ले साथ आखिरी स्थान पर हैं.