इंडिया पाकिस्तान मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेल रहे है महिला T20 विश्वकप 2023

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में आज 12 फरवरी को एक बहुत ही खास मैच हैं, आज इंडिया पाकिस्तान का मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि इंडिया पाकिस्तान मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेल रहे है – 

इंडिया पाकिस्तान मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेल रहे है –

इंडिया पाकिस्तान मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेल रहे है

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • शेफाली वर्मा
  • यस्तिका भाटिया  
  • जेमिमाह रोड्रिक्स
  • हर्लिन देओल 
  • हर्मनप्रीत कौर(कप्तान)
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • दीप्ती शर्मा
  • पूजा वस्त्राकर 
  • राधा यादव
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • रेणुका सिंह

पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • मुनिबा अली (विकेटकीपर)
  • जवेरिया खान 
  • बिस्मान मारूफ (कप्तान)
  • निदा धर 
  • सिदरा अमीन
  • आयेशा नशिम
  • आलिया रियाज 
  • फातिमा सना
  • एमान अनवर
  • नासरा संधु 
  • सादिया इकबाल

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

भारत के खिलाड़ी – 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • KL राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव  
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (कीपर)
  • अक्षर पटेल   
  • रविचंद्रन अश्विन 
  • भुवनेश्वर कुमार
  • अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद सामी 

पाकिस्तान के खिलाड़ी – 

  • मोहम्मद रिजवान(कीपर)
  • बाबर आजम (कप्तान)
  • शान मसूद  
  • हैदर अली
  • मोहम्मद नवाज
  • शादाब खान 
  • इफ्तिकार अहमद   
  • आसिफ अली  
  • हैरिस रौफ
  • शाहीन अफरीदी 
  • नसीम शाह

पाकिस्तान के खिलाफ T20 में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड – 

बल्लेबाज पारी  रन
विराट कोहली  7 311
युवराज सिंह   8 155
गौतम गंभीर  5 139
MS धोनी 6 93
अंजिक्य रहाणे  3 70

पाकिस्तान के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे आगे हैं.

कोहली ने 7 पारियों में कुल 311 रन बनाए हैं, वहीँ युवराज ने 155 रन बनाकर दुसरे स्थान पर हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ T20 में भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड –

गेंदबाज मैच  रन
इरफान पठान 3 6
भुवनेश्वर कुमार 4 5
हार्दिक पांड्या 2 4

पाकिस्तान के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज इरफान पठान हैं.

इरफान पठान ने 3 T20 मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए हैं, भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट और आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लिए हैं.