नमस्कार दोस्तों, आज 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 वर्ल्डकप 2022 में एक बेहतरीन मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया पाकिस्तान का मैच कौन जीता (India Pakistan ka match kaun jita) हैं –
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान में कौन जीता | India Pakistan mein kaun jeeta
इंडिया पाकिस्तान मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया हैं, T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर-12 का यह चौथा मैच हैं.
विजेता | भारत, विकेट से |
पाकिस्तान का स्कोर | 159/8 |
भारत का स्कोर | 163/6 |
इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बना दिया.
जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 163 रन बना लिए.
अब सुपर-12 में ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को मिला, विराट कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 83 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला.
भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्डकप कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 7 |
भारत की जीत | 6 |
पाकिस्तान की जीत | 1 |
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 6 मैचों में पाकिस्तानी टीम को 1 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 12 |
भारत की जीत | 9 |
पाकिस्तान की जीत | 3 |
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच T20 में 12 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 9 मैचों में पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.