इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका कल का मैच कौन जीता | India South Africa cal ka match kaun jita

नमस्कार दोस्तों, कल 11 अक्टूबर को इंडिया-साउथ अफ्रीका टीम के बीच तीसरा वनडे मैच हो खेला जा चूका हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया साउथ अफ्रीका का कल का मैच कौन जीता (India South Africa ka cal ka match kaun jita) –

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का कल का मैच कौन जीता | India South Africa ka cal ka match kaun jita

India South Africa ka cal ka match kaun jita

इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता हैं.

विजेता  भारत, 7 विकेट से
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 99/10
भारत का स्कोर 105/3

कल के मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 99 रन बनाकर आलआउट हो गए.

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 105 रन बना लिए.

भारतीय टीम अब इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर चुकी हैं.

इंडिया साउथ अफ्रीका वनडे रिकॉर्ड – 

कुल वनडे मैच 90
भारत की जीत  37
दक्षिण अफ्रीका की जीत 50
बेनतीजा  3

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे में कुल 90 मैच हो चुके हैं.

जिसमें भारतीय टीम को 37 मैचों में जीत मिली हैं और साउथ अफ्रीका टीम को 50 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.

वहीँ 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

सवाल-जवाब (FAQ ) – 

भारत वर्सेस दक्षिण अफ्रीका कल का मैच कौन जीता?

भारत वर्सेस दक्षिण अफ्रीका कल का वनडे मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता हैं, साउथ अफ़्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 278 रन बना दिए, जवाब में भारतीय टीम 3 विकेट पर 282 रन बना दिए.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

आज का मैच कितने बजे से है

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

साउथ अफ्रीका टीम ने 9 रनों से जीता हैं, यह इस श्रृंखला का पहला वनडे मैच था. 

कल के मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का स्कोर बना दिया.

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट पर 240 रन ही बना पाई.

अब साउथ अफ्रीकन टीम इस श्रृंखला में 1 – 0 से आगे हैं.

मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • हेनरिक क्लासेन

इस वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच मिला, हेनरिक क्लासेन ने 65 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 74 रन बनाए.

1 thought on “इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका कल का मैच कौन जीता | India South Africa cal ka match kaun jita”

Comments are closed.