इंडिया साउथ अफ्रीका मैच कहां हो रहा है | India South Africa match kahan ho raha hai

नमस्कार दोस्तों, भारत दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच बेहतरीन मुकाबला हैं, जिसमें 30 अक्टूबर को T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया साउथ अफ्रीका मैच कहां हो रहा है (India South Africa match kahan ho raha hai) – 

इंडिया साउथ अफ्रीका मैच कहां हो रहा है | India South Africa match kahan ho raha hai

India South Africa match kahan ho raha hai

इंडिया साउथ अफ्रीका वनडे मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में होगा, यह भारत का तीसरा मैच हैं.

तारीख  30 अक्टूबर, रविवार
समय  शाम 4:30 बजे
मैदान  पर्थ

आज का मैच भारतीय समयानुसार 4:30 बजे से है. 

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं. 

इस श्रृंखला में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में तीसरे मैच में हमें बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा. 

इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच कुल वनडे मैच – 

कुल T20 मैच 26
भारत की जीत  15
दक्षिण अफ्रीका की जीत 10
बेनतीजा  1

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच T20 में 26 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 15 मैचों में और दक्षिण अफ्रीका को 10 मैचों में जीत मिली हैं.

वहीँ 1 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कहां हो रहा है?

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच पर्थ के मैदान में हो रहा है.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

आज का मैच कितने बजे से हैं

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

क्रिकेट में सभी मैच कहाँ-कहाँ होंगी जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 89
भारत की जीत  36
दक्षिण अफ्रीका की जीत 50
बेनतीजा  3

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच वनडे में 89 मैच हुए हैं.

जिसमें भारत को 36 मैचों में और दक्षिण अफ्रीका को 50 मैचों में जीत मिली हैं.

वहीँ 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

इंडिया-साउथ अफ्रीका के मैच कहाँ-कहाँ होंगे – 

तारीख  मैदान
6 अक्टूबर लखनऊ
9 अक्टूबर रांची 
11 अक्टूबर दिल्ली

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला में कुल 3 वनडे मैच हुवा.

जिसमें पहला मैच 6 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे लखनऊ में खेला गया.

दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे रांची में खेला गया.

तीसरा मैच 11 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे दिल्ली में जाएगा.