नमस्कार दोस्तों, भारत और साउथ अफ्रीका मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच किस दिन है (India South Africa ka match kis din hai) –
इंडिया साउथ अफ्रीका मैच किस दिन है | India South Africa match kis din hai
इंडिया-साउथ अफ्रीका का मैच रविवार के दिन हैं, यह मैच 30 अक्टूबर को खेला जाएगा, यह तीसरा मैच हैं.
तारीख | 30 अक्टूबर, रविवार |
समय | शाम 4:30 बजे |
मैदान | पर्थ |
यह मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया में होगा.
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा.
इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे मैच का प्रसारण –
टीवी | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल,ऑनलाइन | हॉटस्टार |
इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित होगा.
वहीँ मोबाइल में हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम होगा.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
इंडिया vs साउथ अफ्रीका कुल वनडे मैच रिकॉर्ड –
कुल वनडे मैच | 89 |
भारत की जीत | 36 |
दक्षिण अफ्रीका की जीत | 50 |
बेनतीजा | 3 |
इंडिया-साउथ अफ्रीका टीम के बीच वनडे में कुल 89 मैच खेले गए हैं.
जिसमें भारत को 36 मैचों में जीत मिली हैं और साउथ अफ्रीका को 50 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
वहीँ 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.