नमस्कार दोस्तों, भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 में मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच कौन जीता (India South Africa ka teesra t20 match) –
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच | India South Africa ka teesra t20 match
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया.
विजेता | दक्षिण अफ्रीका, 49 रनों से |
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर | 227/3 |
भारत का स्कोर | 178/10 |
इस मैच में साउथ अफ़्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर विशाल स्कोर बना दिया.
जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 178 रन बनाकर आलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने इस मैच को अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम इस T20 श्रृंखला को 2-1 अपने नाम कर चुकी हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- राईली रोसोव
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच राईली रोसोव को मिला, राईली रोसोव ने 48 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के लगाकर 100 रन बनाए.
मैन ऑफ़ द सीरिज –
- सूर्यकुमार यादव
इस श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज सूर्यकुमार यादव को मिला, सूर्यकुमार ने 3 पारियों में 119 रन बनाए.
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच 4 अक्टूबर को मंगलवार के दिन हैं.
तारीख | 4 अक्टूबर |
दिन | मंगलवार |
समय | शाम 7 बजे |
जगह | इंदौर |
इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच शाम 7 बजे होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में शुरू होगा.
भारतीय टीम इस श्रृंखला को 2 – 0 से पहले ही जीत चुकी हैं.
इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 चैनल –
टीवी | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल/ऑनलाइन | हॉटस्टार |
इंडिया-साउथ अफ्रीका का T20 मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा, जों हिंदी कमेंट्री में आएगा.
मोबाइल में ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर प्रसारित होगा.
मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे, इस T20 श्रृंखला में 3 मैच हैं, जिसमें 2 मैच खेले जा चुकें हैं.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
इंडिया-साउथ अफ्रीका कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 22 |
भारत की जीत | 13 |
दक्षिण अफ्रीका की जीत | 8 |
बेनतीजा | 1 |
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 22 T20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 13 मैचों में जीत मिली हैं.
वहीँ दक्षिण अफ्रीका टीम को 8 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 1 मैच बेनतीजा रहा था.
इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 मैचों के मैदान –
तारीख | जगह |
28 सितंबर | ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम |
2 अक्टूबर | बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी |
4 अक्टूबर | होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में हुवा.
दूसरा T20 मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.
वहीँ तीसरा T20 मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में होगा.
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच कब है?
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच 4 अक्टूबर को है, यह मैच इंदौर के मैदान में खेला जाएगा, यह इस श्रृंखला का आखिरी मैच हैं, भारतीय टीम इस श्रृंखला को 2 – 0 से जीत चुकी हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.