नमस्कार दोस्तों, कल 30 अक्टूबर को इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम के बीच मैच समाप्त हो चूका हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका t20 मैच हाईलाइट के बारें में –
इंडिया साउथ अफ्रीका t20 मैच हाईलाइट | India South Africa t20 match highlight
इंडिया साउथ अफ्रीका के मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की हैं.
विजेता | साउथ अफ्रीका, 5 विकेट से |
भारत का स्कोर | 133/9 |
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर | 137/5 |
इंडिया साउथ अफ्रीका के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 133 रन बना लिए.
जवाब में साउथ अफ़्रीका टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बना लिए.
T20 वर्ल्डकप 2022 के ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ पहले और भारत 4 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर पहुँच चुकी हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- लुंगी नगिडी
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच लुंगी नगिडी को मिला, लुंगी नगिडी ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
इंडिया ने 16 रनों से जीत दर्ज की हैं, यह इस T20 श्रृंखला का दूसरा मैच था.
विजेता | भारत, 16 रनों से |
भारत | 237/3 |
दक्षिण अफ्रीका | 221/3 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर विशाल स्कोर बना दिया.
जवाब में साउथ अफ़्रीका टीम 3 विकेट पर 221 रन ही बना पाई और भारत ने इस मैच को अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम इस T20 श्रृंखला को 2-0 से आगे चल रहीं हैं और इस श्रृंखला को जीत चुकी हैं.
तीसरा T20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा.
आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- KL राहुल
आज के मैच में KL राहुल ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 57 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच मिला.
दुसरे मैच की हाईलाइट –
दुसरे मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 61 रन, KL राहुल ने 57 रन, विराट कोहली ने 49 रन और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए.
वहीँ साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 106 रन और क्विंटन डी कॉक ने 69 रन बनाए.