नमस्कार दोस्तों, भारत और साउथ अफ्रीका के मैच खेला जा चुका हैं, तो चलिए बात करते हैं इंडिया साउथ अफ्रीका का तीसरा वनडे मैच कब है (India South africa ka teesra oneday match kab hai) –
इंडिया साउथ अफ्रीका मैच | India South africa match
इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच आज 30 अक्टूबर को रविवार के दिन हैं.
तारीख | 30 अक्टूबर, रविवार |
समय | शाम 4:30 बजे |
मैदान | पर्थ |
यह मैच शाम 4:30 बजे से हैं.
यह मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा.
भारतीय टीम पहले ही 2 मैच जीत चुकी हैं.
इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे मैच चैनल नाम –
टीवी | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
मोबाइल,ऑनलाइन | हॉटस्टार |
इंडिया साउथ अफ्रीका मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.
वहीँ मोबाइल में हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
हॉटस्टार में मैच देखने के लिए आपकों हॉटस्टार के प्लान खरीदने होंगे.
और अगर आप जिओ एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप कुछ प्लान ले सकते हैं, जिसमें आपकों डाटा के साथ-साथ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्सन भी मिलेगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
इंडिया साउथ अफ्रीका का अगला वनडे मैच 11 अक्टूबर को हैं, यह तीसरा और आखिरी वनडे मैच होगा, यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे दिल्ली में खेला जाएगा, इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी में और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख सकेंगे. इंडिया साउथ अफ्रीका का अगला वनडे मैच कब हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
सभी 3 वनडे मैचों के मैदान –
तारीख | जगह | समय |
6 अक्टूबर | लखनऊ | दोपहर 3:45 बजे |
9 अक्टूबर | रांची | दोपहर 1:30 बजे |
11 अक्टूबर | दिल्ली | दोपहर 2 बजे |
इंडिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला में कुल 3 वनडे मैच होंगे.
जिसमें पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को दोपहर 3:45 बजे लखनऊ में खेला गया.
दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे रांची में खेला जाएगा.
तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे दिल्ली में खेला जाएगा.
तीसरा वनडे मैच विजेता –
तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता हैं.
विजेता | भारत, 7 विकेट से |
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर | 99/10 |
भारत का स्कोर | 105/3 |
तीसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और सिर्फ 99 रन बनाकर आलआउट हो गए.
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 105 रन बना लिए.
इस तरह से भारतीय टीम ने इस वनडे श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया हैं.
आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- कुलदीप यादव
तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
इंडिया साउथ अफ्रीका वनडे मैच रिकॉर्ड –
कुल वनडे मैच | 90 |
भारत की जीत | 37 |
दक्षिण अफ्रीका की जीत | 50 |
बेनतीजा | 3 |
इंडिया साउथ अफ्रीका टीम के बीच वनडे में कुल 90 मैच खेले जा चुके हैं.
जिसमें भारत को 37 मैचों में जीत मिली हैं और साउथ अफ्रीका को 50 मैचों में जीत हासिल हुई हैं.
वहीँ 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.