नमस्कार दोस्तों, भारत और श्रीलंका टीम के बीच 15 जनवरी को रविवार के दिन वनडे मैच हैं, तो चलिए बात करते है कि इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच कहाँ हो रहा है (India Sri Lanka ka match kahan ho raha hai) –
इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच कहाँ हो रहा है (India Sri Lanka ka match kahan ho raha hai)
आज का मैच ग्रीनफिल्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में हो रहा हैं, यह इस वनडे श्रृंखला का तीसरा मैच हैं.
मैदान | ग्रीनफिल्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम |
तारीख | 15 जनवरी, रविवार |
समय | दोपहर 1:30 बजे |
आज का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगा है.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
भारत-श्रीलंका वनडे श्रृंखला मैदान –
तारीख | मैदान | समय |
10 जनवरी | बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी | दोपहर 1:30 बजे |
12 जनवरी | ईडन गार्डन, कोलकाता | दोपहर 1:30 बजे |
15 जनवरी |
ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम | दोपहर 1:30 बजे |
भारत और श्रीलंका का पहला वनडे मैच 10 जनवरी को बरसा पारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, में दोपहर 1:30 बजे से है.
वहीँ दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को दोपहर 1:30 बजेईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता में हैं.
वहीँ तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे बजे ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में हैं.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 606 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब FAQ –
भारत वर्सेस श्रीलंका का मैच कहाँ हो रहा है?
भारत और श्रीलंका का मैच किस मैदान में हो रहा है?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
क्रिकेट में सभी मैच कहाँ-कहाँ होंगी जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।