इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा | India Sri Lanka ka match kis channel par dikhaya jayega

नमस्कार दोस्तों, 15 जनवरी रविवार के दिन इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच वनडे मैच हैं, तो चलिए बात करते हैं कि इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा (India Sri Lanka ka match kis channel par dikhaya jayega)  – 

इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा (India Sri Lanka ka match kis channel par dikhaya jayega)

India Sri Lanka ka match kis channel par dikhaya jayega

इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन हॉटस्टार

वहीँ इसे मोबाइल और स्मार्टटीवी में ऑनलाइन हॉटस्टार में पर दिखाया जाएगा.

यह मैच दोपहर 1:30 बजे ग्रीनफिल्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा.

यह इस श्रृंखला दूसरा वनडे मैच हैं, इस श्रृंखला में कुल 3 वनडे मैच है.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल  282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

इन सभी चैनल पर HD (हाई डेफिनिशन) में आप मैच का मजा ले सकते हैं, बस आपकें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके HD वाला पैक लेना पड़ेगा. 

हॉटस्टार का रिचार्ज प्लान – 

  • 899 रुपए

हॉटस्टार का 1 साल का रिचार्ज 899 रुपए का हैं, जिसमें आपकों हॉटस्टार के 1 साल की सदयस्ता मिलेगी, इसमें आप 2 डिवाइस में फुल HD में मैच देख पाएंगे.

वहीँ अगर एयरटेल या फिर Vi मोबाइल कंपनी के ग्राहक हैं तो आपकों मोबाइल रिचार्ज पर ही हॉटस्टार का प्लान मिल जाएगा.

एयरटेल का हॉटस्टार प्लान 2022 – 

रिचार्ज वैद्यता डाटा
399 28 दिन 2.5 GB हर दिन
499  28 दिन 2 GB हर दिन 
599 28 दिन 3 GB हर दिन 
839 56 दिन 2 GB हर दिन 
2999 365 दिन 2 GB हर दिन 
3359 365 दिन 2.5 GB हर दिन 

एयरटेल ने हॉटस्टार के लिए 6 प्लान लाये है, इन सभी प्लान में आपकों डाटा और अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

वहीँ एयरटेल का सबसे छोटा हॉटस्टार प्लान 399 रुपए का और बड़ा प्लान 3359 रुपए का हैं.

Vi का हॉटस्टार प्लान 2022 – 

रिचार्ज वैद्यता डाटा
151 3 महिना 8 GB
399 28 दिन 2.5 GB हर दिन
499 28 दिन 2 GB हर दिन
601 28 दिन 3 GB हर दिन 
901 70 दिन 3 GB हर दिन 
1066 84 दिन 2 GB हर दिन
3099 365 दिन 2 GB हर दिन 

Vi (वोडाफोन, आईडिया) कंपनी ने भी अपने ग्राहकों के लिए हॉटस्टार के 7 प्लान पेश किए हैं, जिसमें सबसे छोटा प्लान 151 रुपए का और सबसे बड़ा हॉटस्टार प्लान 3099 रुपए का हैं.

इन सभी प्लान में डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

सवाल-जवाब (FAQ) – 

भारत और श्रीलंका मैच किस चैनल पर देगा?

भारत और श्रीलंका मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी से चैनल पर देगा, वहीँ ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देगा, यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू है, इस वनडे श्रृंखला में कुल 3 मैच खेले जाएंगे, जों 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेले जाएंगे.

भारत वर्सेस श्रीलंका मैच कौन से चैनल पर प्रसारित होगा?

भारत वर्सेस श्रीलंका मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित होगा, वहीँ इस मैच का मोबाइल में ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार एप में होगा, इस श्रृंखला में कुल 3 मैच हैं, जिसमें पहला वनडे मैच 10 जनवरी को, दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को और तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 

दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.