नमस्कार दोस्तों, कल 7 जनवरी को में भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच था, तो चलिए जानते हैं इंडिया श्रीलंका का मैच किसने जीता (India Sri Lanka ka match kisne jita) –
इंडिया श्रीलंका का मैच किसने जीता | India Sri Lanka ka match kisne jita
इंडिया और श्रीलंका का मैच भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत हैं, यह इस श्रृंखला का पहला मैच था.
विजेता | भारत, 2 रनों से |
भारत का स्कोर | 162/5 |
श्रीलंका का स्कोर | 160/10 |
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 5 विकेट पर 162 रन बना लिए.
जवाब में श्रीलंकन टीम 160 रन बनाकर आलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 2 रनों से जीत लिया.
इस तरह से भारतीय टीम ने इस T20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं.
मैन ऑफ़ द मैच –
- दीपक हुडा
पहले T20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच दीपक हुडा को मिला, दीपक हुडा ने इस मैच में 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के लगाकर 41 रन बनाए.
अगला T20 मैच समय, मैदान –
तारीख | 5 जनवरी, गुरुवार |
समय | शाम 7 बजे |
मैदान | महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे |
अगला मैच 5 जनवरी को शाम 7 बजे, पुणे में होगा.
इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
भारत-श्रीलंका T20 श्रृंखला –
तारीख | मैदान | समय |
3 जनवरी | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई | शाम 7 बजे |
5 जनवरी | महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे | शाम 7 बजे |
7 जनवरी |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, राजकोट | शाम 7 बजे |
भारत और श्रीलंका का पहला T20 मैच 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7 बजे से है.
वहीँ दूसरा T20 मैच 5 जनवरी को शाम 7 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में हैं.
वहीँ तीसरा T20 मैच 7 जनवरी को शाम 7 बजे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में हैं.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
पुराने मैच –
मैच श्रीलंका टीम ने 6 विकेट से जीता हैं, यह एशिया कप 2022 का 9वां मैच खेला गया.
विजेता | श्रीलंका, 6 विकेट से |
कल इंडिया श्रीलंका के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 174 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बना लिए.
इस तरह से एशिया कप 2022 के सुपर-4 के पॉइंट टेबल में श्रीलंका 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
कल के मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए थे.
श्रीलंका की तरफ से पथुम निशांका ने 52 रन और कुसल मेंडिस ने 57 रन बनाए, वहीँ दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट लिए.
कल मैन ऑफ़ द मैच –
- दसुन शनाका
इंडिया श्रीलंका के मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने 18 गेंद में 33 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए, जिसके लिए दसुन शनाका को मैन ऑफ़ द मैच मिला.