इंडिया और श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023

नमस्कार दोस्तों, एशिया कप के सुपर-4 राउंड में चौथा मैच इंडिया वर्सेस श्रीलंका के बीच 12 सितम्बर मंगलवार के दिन हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा – 

इंडिया और श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023

इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा

इंडिया का प्लेइंग इलेवन –

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • KL राहुल
  • ईशान किशन (कीपर)
  • हार्दिक पंड्या
  • रविन्द्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज

श्रीलंका के खिलाड़ी – 

  • पथुम निसांका
  • दिमुथ करुणारत्ने
  • कुसल मेंडिस (कीपर)
  • सदीरा समरविक्रमा
  • चैरिथ असलांका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • दासुन शनाका (कप्तान)
  • डुनिथ वेलालेज
  • महीश तीक्ष्णा
  • मथिसा पथिराना
  • कसुन राजिथा

इंडिया vs श्रीलंका मैच, समय और मैदान –

मैच इंडिया vs श्रीलंका
तारीख 12 सितम्बर मंगलवार
समय दोपहर 3:00 बजे
मैदान आर प्रेमदासा, कोलम्बो

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच 12 सितम्बर मंगलवार को हैं.

इंडिया वर्सेस श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला यह मैच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में चौथा मैच रहेगा.

दोनों देशो के बीच यह मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

इंडिया vs श्रीलंका वनडे मैच रिकार्ड –

कुल मैच 165
इंडिया जीता 96
श्रीलंका जीता 57
बेनतीजा / टाई 12

वनडे क्रिकेट में इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक 165 मैच खेले जा चूके हैं इस दौरान इंडियन टीम ने श्रीलंका से अधिक मैच जीतते हुए 96 मैच जीते हैं.

वही श्रीलंका की टीम इंडिया के खिलाफ केवल 57 मैच जीते पाई हैं.

दोनों देशो के बीच अन्य 12 मैचो में से 11 मैच बेनतीजा वही 1 अन्य मैच टाई रहा हैं.

इंडिया vs श्रीलंका एशिया कप मैच रिकार्ड (वनडे में) –

कुल मैच 19
इंडिया जीता 09
श्रीलंका जीता 10

एशिया कप के वनडे फार्मेट में इंडिया और श्रीलंका के बीच 19 मैच खेले गए हैं जिसमे से इंडिया ने 9 मैच और श्रीलंका ने 10 मैच जीते हैं.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल का नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल सामान्य क्वालिटी में टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल का नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल 282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल सबसे अच्छे क्वालिटी में टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

आज श्रीलंका के खिलाफ कौन-कौन भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे?

आज श्रीलंका के खिलाफ ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (कीपर), वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं, भारत और श्रीलंका के बीच T20 श्रृंखला चल रहीं हैं.

आज भारत के खिलाफ कौन-कौन श्रीलंकन खिलाड़ी खेलेंगे?

आज भारत के खिलाफ पथुम, निशांका कुसल, मेंडिस (कीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुनारत्ने, महिष थिक्शाना, लाहिरू कुमारा और कसुन रजिथा खेल सकते हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

भारत-श्रीलंका T20 श्रृंखला मैदान – 

तारीख  मैदान समय 
3 जनवरी वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई  शाम 7 बजे
5 जनवरी महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे  शाम 7 बजे
7 जनवरी
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, राजकोट  शाम 7 बजे

भारत और श्रीलंका का पहला T20 मैच 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7 बजे से है.

वहीँ दूसरा T20 मैच 5 जनवरी को शाम 7 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में हैं.

वहीँ तीसरा T20 मैच 7 जनवरी को शाम 7 बजे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में हैं.