इंडिया श्रीलंका वनडे मैच कौन जीता 2023 | India Sri Lanka ODI match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, कल 15 जनवरी को में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच था, तो चलिए जानते हैं इंडिया श्रीलंका वनडे मैच कौन जीता (India Sri Lanka ODI match kon jeeta) – 

इंडिया श्रीलंका वनडे मैच कौन जीता (India Sri Lanka ODI match kon jeeta)

India Sri Lanka ODI match kon jeeta

इंडिया श्रीलंका का तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 317 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच था.

विजेता  भारत, 317 रनों से
भारत का स्कोर 390/5
श्रीलंका का स्कोर 73/10

कल के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 5 विकेट के नुकसान पर 390 रनों का विशाल स्कोर बनाए.

जवाब में श्रीलंकन टीम 22 ओवर में सिर्फ 73 रन बनाकर आलआउट हो गई.

इस तरह से भारतीय टीम ने इस वनडे श्रृंखला को 3-0 से जीत लिया हैं.

कल मैन ऑफ़ द मैच – 

  • विराट कोहली
  • रन – 166

इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली को मिला, विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्के लगाकर 166 रन बनाये थे.

अगला वनडे मैच समय, मैदान – 

टीम भारत vs न्यूजीलैंड
तारीख 18 जनवरी
समय  दोपहर 1:30 बजे
मैदान  राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद

अगला मैच 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

यह मैच राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. 

यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर प्रसारित होगा हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

पुराने मैच – 

इंडिया और श्रीलंका का मैच भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत हैं, यह इस श्रृंखला का पहला मैच था.

विजेता  भारत, 2 रनों से
भारत का स्कोर 162/5
श्रीलंका का स्कोर 160/10

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 5 विकेट पर 162 रन बना लिए.

जवाब में श्रीलंकन टीम 160 रन बनाकर आलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 2 रनों से जीत लिया.

इस तरह से भारतीय टीम ने इस T20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं.

मैन ऑफ़ द मैच – 

  • दीपक हुडा 

पहले T20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच दीपक हुडा को मिला, दीपक हुडा ने इस मैच में 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के लगाकर 41 रन बनाए.