इंडिया वर्सेस श्रीलंका टॉस कौन जीता 2023 | India Sri Lanka toss kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आज 15 जनवरी को रविवार के दिन इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच वनडे मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस श्रीलंका टॉस कौन जीता (India Sri Lanka toss kon jeeta)  – 

इंडिया वर्सेस श्रीलंका टॉस कौन जीता (India Sri Lanka toss kon jeeta)

India Sri Lanka toss kon jeeta

  • टॉस विजेता – भारत
  • निर्णय – बल्लेबाजी

आज के मैच में टॉस भारतीय टीम ने जीत लिया हैं, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.

आज का वनडे मैच समय, मैदान – 

तारीख 15 जनवरी
समय  दोपहर 1:30 बजे
मैदान  ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

अगला मैच 15 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे, ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में होगा. 

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल  282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत वर्सेस श्रीलंका का मैच में टॉस कौन जीता है?

भारत वर्सेस श्रीलंका का मैच में टॉस अभी नहीं हुवा हैं, यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में हो रहा है, यह एक T20 श्रृंखला हैं, इस श्रृंखला में कुल 3 T20 मैच खेले जाएंगे, इन सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर किया जाएगा.

भारत और श्रीलंका का मैच कितने बजे है?

भारत और श्रीलंका का मैच शाम 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान में है, इस श्रृंखला में कुल 3 T20 मैच खेले जाने हैं, वहीँ इन मैचों को टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, वहीँ मोबाइल में ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर प्रसारित होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

क्रिकेट में सभी मैच कहाँ-कहाँ होंगी जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।

मैच टॉस – 

इंडिया और श्रीलंका का वनडे मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता हैं, यह इस श्रृंखला का दूसरा मैच था.

विजेता  भारत, 4 विकेट से
श्रीलंका का स्कोर 215/10
भारत का स्कोर 219/6

इस मैच में श्रीलंकन टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 215 रन बनाकर आलआउट हो गए.

जवाब में भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए.

इस तरह से भारतीय टीम ने इस वनडे श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया हैं.

मैन ऑफ़ द मैच – 

  • कुलदीप यादव

इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच कुलदीप यादव को मिला, कुलदीप यादव ने इस मैच में महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए.

इंडिया और श्रीलंका का मैच भारतीय टीम ने 67 रनों से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का पहला मैच था.

विजेता  भारत, 67 रनों से
भारत का स्कोर 373/7
श्रीलंका का स्कोर 306/8

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 373 रन बना लिए.

जवाब में श्रीलंकन टीम 8 विकेट पर 306 रन ही बना पायी.

इस तरह से भारतीय टीम ने इस T20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं.

मैन ऑफ़ द मैच – 

  • विराट कोहली

पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली को मिला, विराट कोहली ने इस मैच में 87 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के लगाकर 113 रन बनाए.