इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023

नमस्कार दोस्तों, आज 18 फरवरी शनिवार को भारत और इंग्लैंड टीम के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप 2022 में मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा – 

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा –

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • शेफाली वर्मा
  • स्मृति मंधाना   
  • जेमिमाह रोड्रिक्स
  • हर्मनप्रीत कौर(कप्तान) 
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • शिखा पांडे 
  • दीप्ती शर्मा
  • पूजा वस्त्राकर 
  • राधा यादव
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • रेणुका ठाकुर सिंह

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • डेनियल वाट 
  • सोफिया डंकली
  • ऐलिस कैप्सी
  • नेट साइवर ब्रंट 
  • हीदर नाईट (कप्तान)
  • एमी जोन्स (विकेटकीपर)
  • कैथरीन साइवर ब्रंट 
  • सोफी एक्लेस्टोन
  • चार्लोट डीन
  • साराह ग्लेन 
  • लॉरेन ब्लेन

आज का T20 मैच – 

मैच 18 फरवरी, शनिवार
समय शाम 6:30 बजे
मैदान सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

भारतीय महिला क्रिकेट मैच 18 फरवरी, शनिवार को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ होगा.

यह मैच सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होंगा.

जो भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा.

इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. 

सवाल-जवाब FAQ – 

भारत वर्सेस इंग्लैंड मैच में भारत के कौन-कौन खिलाड़ी खेल रहें हैं?

भारत वर्सेस इंग्लैंड मैच में शेफाली वर्मा यस्तिका भाटिया जेमिमाह रोड्रिक्स हर्लिन देओल हर्मनप्रीत कौर(कप्तान) ऋचा घोष (विकेटकीपर) दीप्ती शर्मा पूजा वस्त्राकर राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह खेल रहें हैं.

भारत वर्सेस इंग्लैंड मैच में इंग्लैंड के कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे?

भारत वर्सेस इंग्लैंड T20 मैच में डेनियल वाट सोफिया डंकली ऐलिस कैप्सी नेट साइवर ब्रंट हीदर नाईट (कप्तान) एमी जोन्स (विकेटकीपर) सोफी एक्लेस्टोन चार्लोट डीन कैथरीन साइवर ब्रंट साराह ग्लेन लॉरेन ब्लेन खेल रहें हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.

भारत के खिलाड़ी – 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • KL राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव  
  • हार्दिक पांड्या
  • रिषभ पन्त (कीपर)   
  • अक्षर पटेल 
  • रविचंद्रन अश्विन 
  • भुवनेश्वर कुमार
  • अर्शदीप सिंह
  • मोहम्मद शामी 

इंग्लैंड के खिलाड़ी – 

  • जोस बटलर (कप्तान-कीपर) 
  • एलेक्स हेल्स 
  • फिलिप साल्ट
  • हैरी ब्रुक
  • बेन स्टोक्स 
  • मोईन अली
  • लियाम लिविंगस्टोन 
  • सैम करण
  • क्रिस जॉर्डन
  • क्रिस वोक्स 
  • आदिल राशिद 

भारत-इंग्लैंड के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच  22
भारत की जीत  12
इंग्लैंड की जीत  10

भारत-इंग्लैंड के बीच T20 में कुल 22 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैचों में और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की हैं. 

भारत-इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप में कुल मैच – 

कुल T20 मैच  3
भारत की जीत  2
इंग्लैंड की जीत  1

भारत-इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्डकप 2022 में कुल 3 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 2 मैचों में और इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की हैं. 

T20 वर्ल्डकप 2022 फाइनल मैच – 

तारीख  टीम  मैदान  समय 
13 नवंबर ???? vs पाकिस्तान मेलबोर्न  दोपहर 1:30 बजे 

T20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को रविवार के दिन होगा.

9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया हैं.

वहीँ 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.