नमस्कार दोस्तों, एशिया कप 2023 के ग्रुप A में इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच 4 सितंबर सोमवार के दिन खेला जायेगा चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच कौन से चैनल पर आ रहा हैं एशिया कप 2023 (India vs Nepal ka match kaun se channel per a raha hain) –
इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच कौन से चैनल पर आ रहा हैं एशिया कप 2023 (India vs Nepal ka match kaun se channel per a raha hain) –
इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आ रहा हैं.
टीवी चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन ऐप | डिज़नी प्लस हॉटस्टार |
एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस नेपाल मैच टीवी में दर्शक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में देख सकते हैं.
इंडिया वर्सेस नेपाल मैच हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर आएगा.
इसके अलावा इस मैच को दोनों भाषाओ में देखने के साथ साथ इसे HD चैनल पर भी दिखाया जायेगा.
इसके अलावा इंडिया वर्सेस नेपाल के बीच यह मैच ऑनलाइन मोबाइल में लाइव देखा जा सकता हैं.
इस मैच को लाइव मोबाइल में डिज़नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता हैं.
एशिया कप 2023 को डिज़नी प्लस हॉटस्टार में इस बार फ्री में दिखाया जायेगा मतलब एशिया कप के सभी मैच लाइव देखने के लिए दर्शको को डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्सन प्लान लेने अलग से लेने की आवश्यकता नही होगी.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 621 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिश टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकान D2H में 621 नंबर पर और सन डायरेक्ट में 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिश टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकान D2H में 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट 984 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
बांग्लादेश वर्सेस अक्फ्गानिस्तान का मैच बांग्लादेश जीत गया हैं दोनों देशो के बीच यह मैच 3 सितम्बर रविवार के दिन लाहौर के गद्दाफी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमे बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाकर अफगानिस्तान को 335 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम केवल 245 रन बनाकर आलआउट हो गई और इस तरह से बांग्लादेश यह मैच 89 रनों से जीत लिया.
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 4 3 सितम्बर रविवार को खेले गए एशिया कप के चौथे मैच में कुल 2 शतक बने और ये दोनों शतक बांग्लादेशी बल्लेबाजो द्वारा बनाये गए, मेहन्दी हसन मिराज और नजमुल होसैन शान्तो ने ये दोनों शतक बनाये मिराज ने नाबाद 112 रन और शान्तो ने 104 रन बनाये थे. बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच कौन जीता?
बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच में किसने शतक बनाया ?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.