नमस्कार दोस्तों, एशिया कप 2023 के ग्रुप A में इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच 4 सितंबर सोमवार के दिन खेला जायेगा चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच किस चैनल पर दिखाया जायेगा एशिया कप 2023 (India vs Nepal ka match kis channel par dikhaya jayega) –
इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच किस चैनल पर दिखाया जायेगा एशिया कप 2023 (India vs Nepal ka match kis channel par dikhaya jayega) –
इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जायेगा.
टीवी चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन ऐप | डिज़नी प्लस हॉटस्टार |
एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस नेपाल मैच टीवी में दर्शक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में देख सकते हैं.
इंडिया वर्सेस नेपाल मैच हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर आएगा.
इसके अलावा इस मैच को दोनों भाषाओ में देखने के साथ साथ इसे HD चैनल पर भी दिखाया जायेगा.
इसके अलावा इंडिया वर्सेस नेपाल के बीच यह मैच ऑनलाइन मोबाइल में लाइव देखा जा सकता हैं.
इस मैच को लाइव मोबाइल में डिज़नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता हैं.
एशिया कप 2023 को डिज़नी प्लस हॉटस्टार में इस बार फ्री में दिखाया जायेगा मतलब एशिया कप के सभी मैच लाइव देखने के लिए दर्शको को डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्सन प्लान लेने अलग से लेने की आवश्यकता नही होगी.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 621 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिश टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकान D2H में 621 नंबर पर और सन डायरेक्ट में 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिश टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकान D2H में 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट 984 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच हैं जिसमे फाइनल मैच भी शामिल हैं वही एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितम्बर को हैं, एशिया कप 2023 की शुरुवात 30 अगस्त से शुरू हो चूकी हैं जिसमे पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था वही एशिया कप 2023 में कुल 6 टीम हैं जिसे तीन-तीन के ग्रुप में दो ग्रुप में रखा गया हैं जिसमे से भारतीय टीम ग्रुप A में हैं ग्रुप A में भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल की टीम भी हैं.
एशिया कप 2023 के सभी मैच को दर्शक फ्री में डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता हैं, इसके अलावा इन सभी मैच को टीवी में लाइव स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देखा जा सकता हैं. एशिया कप 2023 में कितने मैच हैं?
एशिया कप 2023 के सभी मैच फ्री में कहाँ देखा जा सकता हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.