नमस्कार दोस्तों, एशिया कप 2023 के ग्रुप A में इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच 4 सितंबर सोमवार के दिन खेला जायेगा चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच किस चैनल पर आएगा एशिया कप 2023 (India vs Nepal ka match kis channel per aaega) –
इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच किस चैनल पर आएगा एशिया कप 2023 (India vs Nepal ka match kis channel per aaega) –
इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा.
टीवी चैनल | स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
ऑनलाइन ऐप | डिज़नी प्लस हॉटस्टार |
एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस नेपाल मैच टीवी में दर्शक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में देख सकते हैं.
इंडिया वर्सेस नेपाल मैच हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी चैनल पर और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर आएगा.
इसके अलावा इस मैच को दोनों भाषाओ में देखने के साथ साथ इसे HD चैनल पर भी दिखाया जायेगा.
इसके अलावा इंडिया वर्सेस नेपाल के बीच यह मैच ऑनलाइन मोबाइल में लाइव देखा जा सकता हैं.
इस मैच को लाइव मोबाइल में डिज़नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता हैं.
एशिया कप 2023 को डिज़नी प्लस हॉटस्टार में इस बार फ्री में दिखाया जायेगा मतलब एशिया कप के सभी मैच लाइव देखने के लिए दर्शको को डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्सन प्लान लेने अलग से लेने की आवश्यकता नही होगी.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल | 281 |
डिस टीवी | 607 |
विडियोकॉन D2H | 621 |
सन डायरेक्ट | 500 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिश टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकान D2H में 621 नंबर पर और सन डायरेक्ट में 500 नंबर पर आएगा.
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल नंबर –
सेवा प्रदाता | चैनल न. |
टाटा स्काई | 459 |
एयरटेल | 282 |
डिस टीवी | 606 |
विडियोकॉन D2H | 620 |
सन डायरेक्ट | 984 |
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिश टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकान D2H में 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट 984 नंबर पर आएगा.
सवाल-जवाब (FAQ) –
एशिया कप 2023 में चौथा मैच 3 सितम्बर रविवार को बंगलदेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया इस मैच को बांग्लादेश ने 89 रन से जीता था बांग्लादेश की इस जीत के हीरो आलराउंडर मेहंदी हसन मिराज रहे जिन्होंने टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन बनाये साथ ही गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट चटकाया था.
एशिया कप 2023 के लीग स्टेज में कुल 6 मैच होंगे एशिया कप 2023 में शामिल सभी 6 टीम को 2 ग्रुप बनाकर रखा गया हैं इन दोनों ग्रुप में 3-3 टीम हैं प्रत्येक ग्रुप के प्रत्येक टीम अपने ग्रुप के अन्य टीम के साथ एक एक मैच खेलेगी इस तरह से प्रत्येक ग्रुप में 3-3 मैच होंगे इस तरह से दोनों ग्रुप के मैच को मिलकर ग्रुप स्टेज में कुल 6 मैच खेले जायेंगे. बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच में मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड किसे दिया गया?
एशिया कप 2023 में लीग स्टेज में कितने मैच होंगे?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.