इंडिया वर्सेस नेपाल मैच में कौन कौन खिलाडी खेलेंगे एशियाई खेल 2023 | India vs Nepal match kon kon khiladi khelenge

नमस्कार दोस्तों, एशियाई खेल 2023 में इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच 3 अक्टूबर सोमवार के दिन हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस नेपाल मैच में कौन कौन खिलाडी खेलेंगे (India vs Nepal match kon kon khiladi khelenge) –

इंडिया वर्सेस नेपाल मैच में कौन कौन खिलाडी खेलेंगे (India vs Nepal match kon kon khiladi khelenge) –

India vs Nepal match kon kon khiladi khelenge

इंडिया का प्लेइंग इलेवन –

  • यशश्वी जायसवाल 
  • ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
  • तिलक वर्मा  
  • शिवम दुबे 
  • रिंकु सिंह
  • वाशिंगटन सुन्दर 
  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  • अर्शदीप सिंह 
  • मुकेश कुमार 
  • आवेश खान 
  • रवि बिश्नोई 

नेपाल टीम प्लेइंग इलेवन –

  • संदीप जोरा 
  • कुशल भरटल 
  • रोहित कुमार पौडेल (कप्तान )
  • दीपेंद्र सिंह 
  • कुशल मल्ला 
  • आसिफ शेख 
  • बिनोद भंडारी (कीपर)
  • गुलशन कुमार झा 
  • सोमपाल कामी 
  • संदीप लामिचाने 
  • A भोपरा 

इंडिया vs नेपाल मैच, समय और मैदान –

मैच इंडिया vs नेपाल
तारीख 3 अक्टूबर सोमवार
समय सुबह 6:30 बजे
मैदान पिन्गफेंग स्टेडियम, हैंगज्होऊ

एशियाई खेल 2023 में इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच पिन्गफेंग स्टेडियम, हैंगज्होऊ में खेला जायेगा.

यह मैच सुबह 6:30 बजे शुरू होगा.

इंडिया वर्सेस नेपाल मैच का चैनल –

इंडिया vs नेपाल का मैच टीवी में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर किया जायेगा.

टीवी चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 3
ऑनलाइन ऐप सोनी लिव

इंडिया vs नेपाल मैच को टीवी के अलावा ऑनलाइन मोबाइल में भी लाइव देखा जा सकता हैं.

इस मैच को लाइव मोबाइल में सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का क्या हुआ?

एशिया कप 2023 में 2 सितम्बर शनिवार को इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था यह मैच बेनतीजा रहा था, इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया भारतीय पारी के समाप्त होते ही बारिश शुरू हो गया था जिसके बाद मैच बेनतीजा ही रहा.

एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच किस मैदान में हैं?

एशिया कप 2023 में इंडियन टीम पहले मैच बेनतीजा रहने के बाद अपना दूसरा मैच 4 सितम्बर सोमवार को नेपाल के खिलाफ खेलने उतरेगी इंडिया वर्सेस नेपाल मैच श्रीलंका के पल्लेकेले अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

इसे भी पढ़े – 

एशिया कप 2023 किस देश में होगा

एशिया कप भारत कितनी बार जीता है

एशिया कप में कितनी टीम है 2023

एशिया कप कितने ओवर का होता है

एशिया कप में कौन-कौन सी टीम खेलेगी 2023

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।