नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में 12 फरवरी को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच एक बेहतरीन T20 मैच होने वाला हैं, तो चलिए आंकड़ों से जानते हैं इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टोटल मैच रिकॉर्ड के बारें में –
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टोटल मैच –
भारत vs पाकिस्तान महिला टीम कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 13 |
भारत की जीत | 10 |
पाकिस्तान की जीत | 3 |
भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच T20 में टोटल 13 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 10 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत पाकिस्तान महिला टीम T20 वर्ल्ड कप में कुल मैच –
कुल मैच | 5 |
भारत की जीत | 4 |
पाकिस्तान की जीत | 1 |
महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच टोटलल 5 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 1 मैचों में जीत मिली हैं.
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महिला टीम के बीच T20 में टोटल 13 मैच हुए हैं, जिसमें 10 मैचों में भारतीय टीम ने और 3 मैचों में पाकिस्तानी टीम ने जीत हासिल की हैं, वहीँ महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें से 4 मैचों में भारत को 1 मैच मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच T20 में टोटल कितने मैच हुए है?
इसे भी पढ़े –
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और T20 से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
इंडिया पाकिस्तान कुल वनडे मैच –
कुल मैच | 132 |
भारत की जीत | 55 |
पाकिस्तान की जीत | 73 |
रद्द/बराबरी | 4 |
इंडिया पाकिस्तान टीम के बीच कुल 132 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 55 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 73 मैचों में जीत मिली हैं, साथ ही 4 मैच रद्द हो गए थे.
इंडिया पाकिस्तान कुल टेस्ट मैच –
कुल मैच | 59 |
भारत की जीत | 9 |
पाकिस्तान की जीत | 12 |
ड्रा | 38 |
इंडिया पाकिस्तान टीम के बीच कुल 59 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 9 मैचों में और पाकिस्तानी टीम को 12 मैचों में जीत मिली हैं, साथ ही 438 मैच ड्रा हो गए थे.