इंडिया-अफगानिस्तान मैच कौन जीता | IND vs AFG kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आज 3 जनवरी को में सुपर – 4 में भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया-अफगानिस्तान कौन जीता (India vs Afghanistan kon jeeta) – 

इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान कौन जीता | IND vs AFG kon jeeta

इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान कौन जीता | IND vs AFG toss kon jeeta

इंडिया-अफगानिस्तान के मैच में भारतीय टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली हैं, यह एशिया कप 2022 का 11वा मैच खेला गया. 

विजेता भारत, 101 रनों से

इस मैच में इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर बनाया.

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी. 

एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.

मैन ऑफ़ द मैच – 

  • विराट कोहली

कल के मैच में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ़ द मैच मिला.

टॉस विजेता – 

  • टॉस विजेता – अफगानिस्तान
  • निर्णय – गेंदबाजी

आज के मैच में टॉस अफगानिस्तान ने जीत लिया हैं, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं. 

पुराने मैच – 

आज का मैच पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट से जीता हैं, यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का 10वा मैच था. 

  • विजेता – पाकिस्तान, 1 विकेट से

आज के मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 129 रन बनाए.

जवाब में पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए. 

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.

मैन ऑफ़ द मैच – 

  • शादाब खान

मैच में मैन ऑफ़ द मैच पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान को मिला, शादाब खान ने 26 गेंद में 36 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए. 

मैच टॉस – 

पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया हैं, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं. 

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा. 

पुराना मैच – 

इंडिया वर्सेस श्रीलंका t20 मैच समय, स्थान, रिकॉर्ड – 

आज भारत और श्रीलंका टीम के बीच सुपर -4 का T20 मैच हैं, एशिया कप 2022 में यह 9वा T20 मैच हैं. 

टीम भारत vs श्रीलंका
समय शाम 7:30 बजे
मैदान दुबई

इंडिया और श्रीलंका के इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.

यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. 

इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 25
भारत की जीत  17
श्रीलंका की जीत  7
बेनतीजा  1

इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच T20 में 25 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 7 मैच में और भारतीय टीम को 17 मैचों में जीत मिली हैं. 

इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप में मैच – 

कुल मैच 20
श्रीलंका की जीत  10
भारत की जीत  10

इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप में 10 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 10 और श्रीलंका को भी 10 मैचों में जीत मिली हैं. 

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।