नमस्कार दोस्तों, आज 3 जनवरी को में सुपर – 4 में भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया-अफगानिस्तान कौन जीता (India vs Afghanistan kon jeeta) –
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान कौन जीता | IND vs AFG kon jeeta
इंडिया-अफगानिस्तान के मैच में भारतीय टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली हैं, यह एशिया कप 2022 का 11वा मैच खेला गया.
विजेता | भारत, 101 रनों से |
इस मैच में इंडियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर बनाया.
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी.
एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.
मैन ऑफ़ द मैच –
- विराट कोहली
कल के मैच में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 122 रन बनाए, जिसके लिए उसे मैन ऑफ़ द मैच मिला.
टॉस विजेता –
- टॉस विजेता – अफगानिस्तान
- निर्णय – गेंदबाजी
आज के मैच में टॉस अफगानिस्तान ने जीत लिया हैं, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.
पुराने मैच –
आज का मैच पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट से जीता हैं, यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के बीच एशिया कप 2022 का 10वा मैच था.
- विजेता – पाकिस्तान, 1 विकेट से
आज के मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 129 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए.
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा.
मैन ऑफ़ द मैच –
- शादाब खान
मैच में मैन ऑफ़ द मैच पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान को मिला, शादाब खान ने 26 गेंद में 36 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए.
मैच टॉस –
पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया हैं, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.
पुराना मैच –
इंडिया वर्सेस श्रीलंका t20 मैच समय, स्थान, रिकॉर्ड –
आज भारत और श्रीलंका टीम के बीच सुपर -4 का T20 मैच हैं, एशिया कप 2022 में यह 9वा T20 मैच हैं.
टीम | भारत vs श्रीलंका |
समय | शाम 7:30 बजे |
मैदान | दुबई |
इंडिया और श्रीलंका के इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं.
यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, आज का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 25 |
भारत की जीत | 17 |
श्रीलंका की जीत | 7 |
बेनतीजा | 1 |
इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच T20 में 25 मैच हुए हैं, जिसमें श्रीलंका को 7 मैच में और भारतीय टीम को 17 मैचों में जीत मिली हैं.
इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप में मैच –
कुल मैच | 20 |
श्रीलंका की जीत | 10 |
भारत की जीत | 10 |
इंडिया और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप में 10 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 10 और श्रीलंका को भी 10 मैचों में जीत मिली हैं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।