नमस्कार दोस्तों, भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरें पर गई हैं, वहां अभी 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच t20 श्रृंखला चल रही हैं, भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम को T20 का दिग्गज टीम माना जाता हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज किस चैनल पर आएगा (India vs West Indies kis channel par aayega) –
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज किस चैनल पर आएगा | India vs West Indies kis channel par aayega
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा, वहीँ इसे आप मोबाइल में फैनकोड एप्प में देख सकेंगे.
टीवी | डीडी स्पोर्ट्स |
मोबाइल/ऑनलाइन | फैनकोड एप्प |
डीडी स्पोर्ट्स चैनल सभी DTH पर फ्री हैं, वहीँ फैनकोड एप्प पर आपकों 99 रुपए का छोटा सा प्लान खरीदना पड़ेगा.
ये सभी T20 मैच रात 8 बजे शुरू होगा, यह 5 वनडे मैचों की श्रृंखला हैं, जों 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होगा.
डीडी स्पोर्ट्स चैनल नंबर –
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 453 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 298 |
डिश टीवी | 435 |
विडियोकॉन D2H | 435 |
डीडी स्पोर्ट्स चैनल टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर आएगा.
फैनकोड एप्प सब्सक्रिप्शन प्लान –
डिवाइस | कीमत | वैलिडिटी |
मोबाइल (विज्ञापन के साथ) | 99 रु. | 3 वनडे, 5 टी-20 |
मोबाइल (बगैर विज्ञापन के) | 169 रु. | 3 वनडे, 5 टी-20 |
फैनकोड एप्प सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपए हैं जिसमें आपकों भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 3 वनडे और 5 टी-20 मैच दिखाए जाएंगे, इसमें आपकों ओवर खत्म होने के दौरान विज्ञापन देखना पड़ेगा.
वहीँ दूसरा प्लान आपकों 169 रुपए में मिलेगा, जिसमें आपकों बगैर विज्ञापन के 3 वनडे और 5 टी-20 मैच देखने को मिलेंगे.
इन दोनों प्लान में से 99 रुपए वाला प्लान आपकें लिए सही रहेंगा, वहीँ डीडी स्पोर्ट्स चैनल सभी DTH में फ्री में उपलब्ध हैं.
BCCI ने पहली बार भारतीय टीम के मैच को प्राइवेट चैनल में न दिखाकर एक सरकारी चैनल में दिखा रहें हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मैच का आनंद ले सकें.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.