नमस्कार दोस्तों, इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा चल रहा हैं, जिसमें इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की T20 श्रृंखला चल रही हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वेस्टइंडीज का अगला मैच कब है (India West Indies ka agla match kab hai) –
इंडिया वेस्टइंडीज का अगला मैच कब है | India West Indies ka agla match kab hai
इंडिया वेस्टइंडीज का अगला मैच 7 अगस्त को हैं, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की श्रृंखला का 5वा और आखिरी T20 मैच हैं.
- अगला मैच – 7 अगस्त
यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा, इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर और मोबाइल में ऑनलाइन फैनकोड एप्प पर किया जाएगा.
यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लाऊडरहिल के मैदान में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस श्रृंखला को पहले ही 3 – 1 से जीत चुकी हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैच 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच हैं, सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे.
मैच | टीम | तारीख | समय |
1 | भारत vs वेस्टइंडीज | 29 जुलाई | रात 8 बजे |
2 | भारत vs वेस्टइंडीज | 1 अगस्त | रात 10 बजे |
3 | भारत vs वेस्टइंडीज | 2 अगस्त | रात 8 बजे |
4 | भारत vs वेस्टइंडीज | 6 अगस्त | रात 8 बजे |
5 | भारत vs वेस्टइंडीज | 7 अगस्त | रात 8 बजे |
पहला T20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, ट्रिनीदाद में हुवा, वहीँ दूसरा और तीसरा T20 मैच वार्नर पार्क सेंट किट्स क्रिकेट मैदान और चौथा और 5वा T20 मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, लाउडरहिल के मैदान में खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 24 |
भारत की जीत | 16 |
वेस्टइंडीज की जीत | 7 |
टाई/रद्द | 1 |
इंडिया वेस्टइंडीज टीम के बीच T20 में कुल 24 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत को 16 मैचों में में जीत मिली हैं, वहीँ 7 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली हैं.
डीडी स्पोर्ट्स चैनल नंबर –
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 453 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 298 |
डिश टीवी | 435 |
विडियोकॉन D2H | 435 |
डीडी स्पोर्ट्स चैनल टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर आएगा.
फैनकोड एप्प सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी है?
डिवाइस | कीमत | वैलिडिटी |
मोबाइल (विज्ञापन के साथ) | 99 रु. | 3 वनडे, 5 टी-20 |
मोबाइल (बगैर विज्ञापन के) | 169 रु. | 3 वनडे, 5 टी-20 |
फैनकोड एप्प में सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपए और 169 रुपए का हैं, 99 रुपए वाले पैक में आपकों विज्ञापन देखना पड़ेगा वहीँ 169 रुपए वाले पैक में बगैर विज्ञापन के मैच चलेगा.
ये पैक सिर्फ भारत और वेस्टइंडीज के T20 मैच के लिए हैं.
इसे भी पढ़े –
दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।