नमस्कार दोस्तों, भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे में हैं, जहाँ भारत 5 T20 मैचों की श्रृंखला खेल रही हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे मैच कब है (India West Indies ka oneday match kab hai) –
इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे मैच कब है | India West Indies ka oneday match kab hai
इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे मैच 22 जुलाई, 24 जुलाई और 27 जुलाई के बीच हैं, ये तीनों वनडे मैच एक ही मैदान क्वीन्स पार्क ओवल, ट्रिनीदाद में खेले जाएंगे.
मैच | टीम | तारीख | समय |
1 | भारत vs वेस्टइंडीज | 27 जुलाई | शाम 7 बजे |
2 | भारत vs वेस्टइंडीज | 24 जुलाई | शाम 7 बजे |
3 | भारत vs वेस्टइंडीज | 27 जुलाई | शाम 7 बजे |
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई, 24 जुलाई और 27 जुलाई के बीच 3 वनडे मैच होंगे, सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होंगे.
ये सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड एप्प पर दिखाया जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच कुल वनडे मैच –
कुल वनडे मैच | 137 |
भारत की जीत | 68 |
वेस्टइंडीज की जीत | 63 |
टाई/रद्द | 6 |
इंडिया वेस्टइंडीज टीम के बीच वनडे में कुल 137 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत को 68 मैचों में में जीत मिली हैं, वहीँ 63 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली हैं.
डीडी स्पोर्ट्स चैनल नंबर –
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 453 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 298 |
डिश टीवी | 435 |
विडियोकॉन D2H | 435 |
डीडी स्पोर्ट्स चैनल टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर आएगा.
वहीँ फैनकोड एप्प में 99 रुपए के सब्सक्रिपसन में आपकों इंडिया वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 3 वनडे मैच और 5 T20 मैचों का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।