इंडिया वेस्टइंडीज T20 मैच कब है महिला T20 वर्ल्ड कप 2023

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वेस्टइंडीज T20 मैच कब है – 

इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे मैच कब है –

इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे मैच कब है | India West Indies ka oneday match kab hai

इंडिया वेस्टइंडीज T20 मैच शाम 6:30 बजे से हैं, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में यह भारत का दूसरा मैच हैं.

समय शाम 6:30 बजे
तारीख 15 फरवरी, बुधवार
मैदान न्यूलैंड्स, केपटाउन

यह मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकेंगे.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहीं हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम का मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट मैच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।

भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच 137
भारत की जीत  68
वेस्टइंडीज की जीत  63
टाई/रद्द  6

इंडिया वेस्टइंडीज टीम के बीच वनडे में कुल 137 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत को 68 मैचों में में जीत मिली हैं, वहीँ 63 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत मिली हैं. 

डीडी स्पोर्ट्स चैनल नंबर – 

प्रसारण चैनल नंबर
टाटा स्काई 453
एयरटेल डिजिटल टीवी 298
डिश टीवी 435
 विडियोकॉन D2H 435

डीडी स्पोर्ट्स चैनल टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर आएगा. 

वहीँ फैनकोड एप्प में 99 रुपए के सब्सक्रिपसन में आपकों इंडिया वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 3 वनडे मैच और 5 T20 मैचों का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा.