इंडिया वेस्टइंडीज का कल का मैच हाईलाइट | India West Indies ka kal ka match highlight

नमस्कार दोस्तों, कल 7 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला का आखिरी और 5वा T20 मैच खेला जा चुका हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वेस्टइंडीज का कल का मैच हाईलाइट (India West Indies ka kal ka match highlight)  –

इंडिया वेस्टइंडीज का कल का मैच हाईलाइट | India West Indies ka kal ka match highlight

India West Indies ka kal ka match highlight

इंडिया वेस्टइंडीज का T20 मैच भारत ने 88 रनों से जीता हैं, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला का 5वा T20 मैच था.

विजेता भारत, 88 रनों से

कल के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 188 रन बनाए.

जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर आलआउट हो गई. 

इस तरह से इस 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4 – 1 से जीत गई हैं.

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • अक्षर पटेल

कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.

मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • अर्शदीप सिंह

इस श्रृंखला में अर्शदीप सिंह को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और भारतीय टीम के क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।