इंडिया वेस्टइंडीज कल का मैच कौन जीता महिला T20 वर्ल्ड कप 2023

नमस्कार दोस्तों, कल 15 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच T20 मैच हो चूका हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया वेस्टइंडीज कल का मैच कौन जीता – 

इंडिया वेस्टइंडीज कल का मैच कौन जीता –

इंडिया वेस्टइंडीज कल का मैच कौन जीता

इंडिया वेस्टइंडीज कल का t20 मैच भारतीय टीम ने जीता हैं, भारतीय टीम ने इस t20 मैच को 88 रनों से जीता हैं, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला का 5वा और आखिरी T20 मैच था.

विजेता भारत, 88 रनों से

कल के t20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए.

जवाब में वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर आलआउट हो गई. 

इस तरह से इस 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4-1 से जीत लिया हैं.

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • अक्षर पटेल

कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.

मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • अर्शदीप सिंह

इस श्रृंखला में अर्शदीप सिंह को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और क्रिकेट मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।