इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कहाँ हो रहा है महिला T20 वर्ल्ड कप 2023

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में आज 15 फरवरी बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कहाँ हो रहा है – 

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कहाँ हो रहा है –

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कहाँ हो रहा है

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. 

मैदान न्यूलैंड्स, केपटाउन
समय शाम 6:30 बजे
तारीख 15 फरवरी, बुधवार

यह मैच शाम 6:30 बजे से हैं, यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में यह भारत का दूसरा मैच हैं.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकेंगे.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहीं हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम का मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से हैं

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

क्रिकेट में सभी मैच कहाँ-कहाँ होंगी जानने के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करे और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।

मैच सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लाउडरहील के मैदान में हो रहा है, यह 5 T20 मैचों की श्रृंखला का 5 वा और आखिरी T20 मैच हैं. 

  • मैदान – सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लाउडरहील

इंडिया वेस्टइंडीज का यह मैच रात 8 बजे से है. इस मैच को आप टीवी में डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर और मोबाइल में फैनकोड एप्प पर देख सकते हैं.

लाउडरहील क्रिकेट मैदान पिच रिपोर्ट – 

लाउडरहील क्रिकेट मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इस मैदान में हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. 

  • अनुकूल – बल्लेबाज

इस मैदान का T20 में सर्वोच्च स्कोर 245 रनों का हैं, जिसे वेस्टइंडीज टीम ने साल 2016 में भारतीय टीम के खिलाफ बनाया था.

इंडिया वेस्टइंडीज के मैच की जगह –  

मैच टीम  तारीख  समय
पांचवा भारत vs वेस्टइंडीज 7 अगस्त लाउडरहील

इंडिया और वेस्टइंडीज का चौथा और 5वा T20 मैच सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लाउडरहील में खेले जायेंगे, इससे पहले हुए 3 मैच ट्रिनीदाद और सेंट किट्स के मैदान में खेले गए थे. 

चौथा मैच और 5वा मैच दोनों मैच रात 8 बजे, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड एप्प पर प्रसारित होंगे.